Varanasi news: पांच हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स भरेंगे रफ्तार
वाराणसी (ब्यूरो)। सिटी में जल्द ही पांच हजार करोड़ के प्रोजेक्ट रफ्तार भरेंगे। इनमें वैदिक सिटी, काशी द्वार समेत पांच टाउनशिप का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा होटल्स, गेस्ट हाउस, रेस्तरां, मॉल्स, स्ट्रीट मार्केट शामिल हैं। बड़े प्रोजेक्ट नक्शा पास न होने से वर्षों से लंबित पड़ा था। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने संशोधित महायोजना-2031 में सभी अड़चनों को खत्म कर दिया है। अब जल्द ही बड़े-बड़े प्रोजेक्ट के नक्शों की पेंडेंसी चल रही वह खत्म होगी। इसके लिए वीडीए ने सारी तैयारी पूरी कर ली है.
बैकलॉग खत्म करने में जुटा
बड़े-बड़े नक्शों का बैकलॉग खत्म करने में वीडीए के अफसर जुट गए हैं। इसके लिए नए साफ्टवेयर को भी डेवलप कर अपडेट किया जा रहा है जिससे नक्शों को क्लियर करने में अड़ंगा न आए। पहले जो साफ्टवेयर से नक्शों का पास किया जा रहा था, उसमें काफी कमियां आने पर नक्शा पास नहीं हो पाता था.
पांच टाउनशिप
महायोजना में अड़चनें खत्म होने पर वीडीए का पांच टाउनशिप योजना भी पूरी होगी। महायोजना में सभी अड़चनें खत्म होने से सिटी का डेवलपमेंट होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसके अलावा बड़ी-बड़ी कंपनियां और उद्योग यहां आएंगे। इससे सिटी का और विकास होगा। ऐसा कहना है वीडीए सचिव का। महायोजना के तहत पांच टाउन भी विकसित किए जाएंगे.
अपर मुख्य सचिव ने लगाई मुहर
संशोधित महायोजना-2031 पर अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने सभी अड़चनों को दूर करते हुए विकास के रास्ते को क्लियर कर दिया है। संशोधित महायोजना को वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अपर मुख्य सचिव को भेजा था। महायोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए जल्द ही वीडीए अफसरों की बैठक भी होगी। इसके बाद और भी स्थिति को स्पष्ट किया जाएगा कि शहर में और क्या-क्या विकास के कार्य हो सकते हैं.
बनेंगे होटल, माल्स, मार्केट, टाउनशिप
वीडीए सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि 36 मीटर चौड़ी सड़कों पर होटल, गेस्ट हाउस और माल बनेंगे। इसके अलापा पांच टाउनशिप भी बनाने की योजना है। इसके अलावा सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय, कांप्लेक्स, ग्रुप हाउसिंग, माल बनाए जा सकेंगे.
नक्शों को स्वीकृति
स्ट्रीट बाजार, सड़कों के चौड़ीकरण, मानचित्र स्वीकृति, हेरिटेज जोन के लिए जमीन की भी अड़चनें दूर हो गई हैं। महायोजना के तहत कृषि समेत कई जमीनों का लैंडयूज बदलने से वीडीए को नक्शा पास करने के रास्ते को आसान कर दिया गया है। अड़चनें खत्म होने से सिटी में रुके विकास कार्य तेजी से रफ्तार पकड़ेंगे। टाउनशिप बनने से काशी का काफी विकास होगा। लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
महायोजना में कई बड़ी योजनाएं शामिल हैैं। सभी पर धीरे-धीरे काम शुरू होगा। होटल्स, माल्स, स्ट्रीट मार्केट बनाए जाएंगे। काशी का विकास होगा तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
सुनील वर्मा, सचिव, वीडीए