कोरोना काल के दौरान शिक्षा की राजधानी वाराणसी में बहुत से निजी स्कूल बंद हो गये थे. हालांकि स्थिति सामान्य होने पर नये स्कूलों के लिए आवेदन भी आना शुरू हो गया लेकिन विभागीय कारगुजारी में उलझ गया है. ऐसे में निजी स्कूलों को मान्यता देने में मनमानी करने पर शासन ने अंकुश लगा दिया है.

वाराणसी (ब्यूरो)। शासन ने निजी स्कूलों को मान्यता देने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है, ताकि इसमें पारदर्शिता आए। अब विभाग में महीनों तक फाइल नहीं अटकेगी। अब स्कूल प्रबंधन के ऑनलाइन आवेदन करने के बाद चयनित बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए 37 दिन के अंदर मान्यता देने का प्रावधान किया गया है।

सूची विभाग की वेबसाइट पर
जिले में निजी स्कूलों केा मान्यता देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची भी विभाग की वेबसाइट दिखाई देगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह के अनुसार शासन की तरफ से जिले में संचालित प्राइमरी स्कूलों को मान्यता देने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से ऑनलाइन विद्यालय मान्यता प्रणाली पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से मान्यता के लिए सारी प्रक्रिया को निर्धारित समय में पूरे करने का प्रावधान है।

पूरी जानकारी देनी होगी
जिले में 791 प्राथमिक, 133 उच्च प्राथमिक विद्यालय व 220 कंपोजिट विद्यालय शामिल है। वहीं, 800 से अधिक निजी स्कूल है। बीएसए राकेश सिंह का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बाद पिछले कुछ महीने में कम ही स्कूलों ने मान्यता के लिए आवेदन किए हैं। स्कूलों को मान्यता एवं नवीनीकरण आवेदन के साथ ही भवन, स्टाफ तथा संसाधनों का ब्योरा पोर्टल पर डालना होगा। बच्चों की सुरक्षा का ध्यान देखते हुए सारी जानकारी डालनी होगी। मापदंड के आधार पर भौतिक सत्यापन कराकर मान्यता देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह है मान्यता की प्रक्रिया
बीएसए ने बताया कि पोर्टल पर प्रबंधन की तरफ से आवेदन प्राप्त होने पर तीन कार्य दिवस में खंड शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा, जो 10 नि के अंदर स्कूल का मुआयना कर निरीक्षण की रिपोर्ट बीएसए को सौंपेगे। आपत्ति की स्थिति में बैठक के तीन दिन के अंदर मान्यता समिति स्कूल के प्रबंधन को इसकी सूचना देगी। आपत्ति प्राप्त होने के सात दिन के अंदर प्रबंधन को उसका निराकरण करना होगा। संपत्ति के बारे में स्कूल प्रबंधन का जवाब मिलने के पांच दिनों के अंदर मान्यता समिति आवेदन पर अंतिम निर्णय लेगी। समिति को निर्णय की तारीख से दो कार्य दिवस के अंदर मान्यता देने या नहीं देने के बारे में सूचित करना होगा।


वाराणसी में निजी स्कूल खोलने के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गयी है। आवेदन प्राप्त होने पर तीन कार्य दिवस में खंड शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद हर पटल के दिन निर्धारित कर दिया गया है। यानी 37 के दिन अंदर स्कूल के लिए मान्यता मिल जाएगी।
-राकेश सिंह, बीएसए

Posted By: Inextlive