बनारस में नए सर्किट हाउस के पहले अतिथि होंगे प्रधानमंत्री मोदी
वाराणसी (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2014 में यहां से सांसद बनने के बाद से तो कई बार वाराणसी आए लेकिन इस दौरान कभी भी वह सर्किट हाउस में नहीं रुके। 24 मार्च के काशी दौरे के दौरान वह सर्किट हाउस जाएंगे। सर्किट हाउस के नए भवन का लोकार्पण करने के साथ ही पहले अतिथि के रूप में भी रुकेंगे।
बने हैं 11 कमरेंसर्किट हाउस का नया भवन नौ करोड़ की लागत से भूतल के साथ दो मंजिल का है। इसमें तीन सूट के साथ ही 11 कमरे, डारमेट्री, कांफ्रेंस हाल बनाए गए हैं। वैसे तो यह भवन वर्ष 2005 में मुलायम ङ्क्षसह यादव की सरकार में बनना शुरू हुआ लेकिन नींव और कुछ पिलर के उपर नहीं जा सका। इसके बाद 2022 में दोबारा योजना बनाकर कार्य प्रारंभ हुआ और अब बनकर तैयार हो गया। भवन के बगल का पार्क तैयार हो गया है और सामने का बनाया जा रहा है। पीए आगमन को देखते हुए निष्प्रयोज्य हो चुके पुराने सर्किट हाउस का भी रंग रोगन, लान की बाउंड्री, जगह जगह पड़ेे कूड़े आदि हटाने का कार्य किया जा रहा है।
10 लाभार्थियों का करेंगे सम्मानमोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित जनसभा में मंच पर 10 लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। इसमें पांच लाभार्थियों को ऋण का चेक व चित्रकूट में आंख का आपरेशन कराए पांच लोगों को चश्मा प्रदान करेंगे। साथ ही खेलो इंडिया के 10 विजेताओं, 10 चेक प्राप्त करने वाले और 10 चश्मा प्राप्त करने वालों से अलग से संवाद करेंगे। इसके लिए सभा स्थल पर अलग से कक्ष बनाया जा रहा है.
खाद्य विभाग की टीम रहेगी तैनात प्रधानमंत्री तो नवरात्र में कुछ खाते नहीं हैं। वह मात्र नीबू पानी का सेवन करते हैं। इसके बावजूद प्रोटोकाल के अनुसार वह जहां-जहां भी जाएंगे वहां खाद्य विभाग की टीम तैनात रहेगी। वह पानी से लेकर खाने-पीने की चीजों पर नजर रखने के साथ ही जांच करेगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए बाबतपुर एयरपोर्ट, सर्किट हाउस, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर खाद्य अधिकारियों को तैनात किया है। नए सर्किट हाउस में खाने की पूरी व्यवस्था तारांकित होटल द्वारा की जाएगी। महिला मोर्चा ने लोगों को किया आमंत्रित भाजपा महिला मोर्चा की ओर से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंच कर लोगों को प्रधानमंत्री की सभा आने के लिए आमंत्रित किया गया। कहा कि वह स्कूटी जुलूस निकाल कर और लोगों को घर-घर जाकर आमंत्रित करेंगी।