विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंध व डायवर्जन लागू रहेगा

वाराणसी (ब्यूरो)राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के वाराणसी आगमन के मद्देनजर 13 फरवरी को विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंध व डायवर्जन लागू रहेगा। एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार पुरी के अनुसार इसका सख्ती से पालन किया जाएगा.

इन रास्तों पर लागू रहेगा डायवर्जन

बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से बड़ागांव थाने की तरफ

हरहुआ पंचक्रोशी तिराहा से हरहुआ वाजिदपुर तिराहा

पंचक्रोशी चौराहा ङ्क्षरग रोड से वाजिदपुर

गिलट बाजार तिराहा से सेंट्रल जेल रोड

भोजूबीर तिराहा से अर्दली बाजार

गोलघर कचहरी से आंबेडकर चौराहा

जेपी मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल रोड

आंबेडकर चौराहा से जेपी मेहता कालेज तिराहा

गोलघर कचहरी से एलटी कालेज रोड

हिमांशु मोड़ तिराहा से दीनदयाल अस्पताल रोड

पुलिस लाइन चौराहे से पांडेयपुर चौराहा

अंधरापुल से नदेसर

तेलियाबाग तिराहा से मरीमाई मंदिर अंधरापुल

पड़ाव चौराहा से रामनगर

पिपलानी कटरा रामकटोरा

इन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन

शगुनहां तिराहा से बाबतपुर एयरपोर्ट

भेलखा मोड़ तिराहा से हरहुआ

ताडीखाना तिराहा से चौकाघाट चौराहा

हरहुआ फ्लाइओवर के ऊपर

विश्वेश्वरगंज तिराहा से मैदागिन चौराहा

मजदा से रामापुरा

रामापुरा चौराहा से बेनिया तिराहा

चेतगंज चौराहा से लहुराबीर चौराहा

गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग पर होगा नो व्हीकल जोन

राष्ट्रपति के आगमन व प्रस्थान के दौरान गोदौलिया व दशाश्वमेध मार्ग नो व्हीकल जोन रहेगा। इन रास्तों पर किसी तरह के वाहन नहीं जा सकेंगे। मैदानिग से गोदौलिया की बीच वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। रामापुरा चौराहे से भी वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.

Posted By: Inextlive