स्कूलों में चल रही समर कैंप की तैयारी बच्चों को मिलेगी डांस-म्यूजिक आदि की टे्रनिंग


वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। इसके लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन (सीबीएसई) ने स्टूडेंट की छुट्टïी स्पेशल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। सीबीएसई के अधिकतर स्कूलों में समर कैंप की तैयारी भी चल रही है। इसमें बच्चों से तमाम एक्टिविटी कराई जाएगी। इनमें डांस, म्यूजिक, स्केटिंग, योग प्रशिक्षण, पेंटिंग, मार्शल आर्ट, मिड ब्रेन एक्टिवेशन, जुंबा डांस जैसी एक्टिविटी शामिल हैं.

शुरू हुई तैयारी

स्कूलों में छुट्टी के दौरान बच्चे पढ़ाई के साथ अलग हुनर सीखें, इसके लिए सीबीएसई स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में एक ओर जहां बच्चे हुनरमंद बनेंगे, वहीं उनकी प्रतिभा भी निखरेगी। बच्चे जहां समर कैंप में मस्ती में नई चीजें सीखते हैं वहीं फोन और कंप्यूटर की दुनिया से दूर भी रहेंगे। हैप्पी मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल विभा सहाय ने बताया कि गर्मी की छुट्टïी का समय स्टूडेंट ज्यादातर फोन यूज करने और वीडियो गेम्स खेलने में गुजार देते हैं। इसलिए इस समय वे कुछ अच्छा सीखें और फोन तक सीमित न रहे, इसलिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

दी जाएगी ट्रेनिंग

समर कैंप में गीत, संगीत, गिटार, स्केटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यही नहीं बास्केटबॉल, चेस, स्केटिंग भी सिखाया जाएगा। इसके अलावा लड़कियों को मेहंदी, सिलाई-कढ़ाई और ब्यूटीशियन सिखाया जाएगा। बच्चों को ट्रेनिंग देने के साथ ही उनका आईक्यू टेस्ट भी लिया जाएगा। इससे बच्चों के सीखने की स्ट्रेंथ पता चलेगी.

निखरेगा बच्चों का टैलेंट

एक महीने के कैंप में बच्चों को योग ट्रेनिंग, पेंटिंग, मार्शल आर्ट, मिड ब्रेन एक्टिवेशन, जुंबा डांस समेत कई चीजों की ट्रेनिंग दी जाएगी। सनबीम स्कूल की प्रिसिंपल परवीन कैसर ने बताया कि इस बार समर कैंप में बच्चों को कुछ अलग सिखाने का प्रयास किया जाएगा। इसमें बच्चों को इस बार नो फायर कुकिंग मेंटल मेथ टेस्ट, इंगलिश स्पोकिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही वह कैसे अपनी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कर सकते हैं इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

बच्चे एंजॉय करेंगे स्पोट्र्स

संत अतुलानंद की प्रिसिंपल नीलम सिंह ने बताया कि इस बार उनके कैंपस में स्टूडेंट के लिए समर कैंप में बच्चों को अलग-अलग खेलों की ट्रेंिनंग दी जाएगी। कुश्ती, वालीबॉल, किक्रेट समेत अन्य सपोर्ट्स भी बच्चों को सिखाए जाएंगे। इससे जिन बच्चों को स्पोट्र्स में रूचि है वे इसमें भाग ले सकेंगे.

समर कैंप में बच्चों को तमाम गेम्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। जैसे कुश्ती, वालीबॉल, किक्रेट और भी बहुत कुछ सिखाया जाएगा।

नीलम सिंह, प्रिंसिपल, संत अतुलानंद स्कूल

बच्चे गर्मी की छुट्टïी फोन में न बर्बाद करें, इसके लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बच्चे गीत, संगीत, गिटार, स्केटिंग सीखेंगे.

परवीन कैसर, प्रिंसिपल, सनबीम स्कूल

बच्चों को मेंटली स्ट्रांग बनाने के लिए गर्मी की छुट्टïी में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। मिड ब्रेन एक्टिवेशन, जुंबा डांस समेत कई चीजों की ट्रेनिंग दी जाएगी।

विभा सहाय, प्रिसिंपल, हैप्पी मॉडल स्कूल

Posted By: Inextlive