वाराणसी सिटी में 165 लोकेशन पर होलिका दहन की तैयारी
वाराणसी (ब्यूरो)। होली पर्व को लेकर शहरवासियों में जमकर उत्साह है। होलिका दहन की तैयारी भी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। इस दौरान लोगों द्वारा अपने आसपास के साथ ही पब्लिक प्लेस पर होलिका दहन के लिए तमाम प्रकार के समान जुटाए जा रहे हैं। साथ ही लोगों का कहना है कि जो भी होलिका दहन के सामान उनके पास अवलेबल नहीं हैं, वह या तो आसपास के लोगों के सहयोग से कलेक्ट कर रहे हैं या फिर मार्केट से खरीदारी करके जुटा रहे हंै। इसी के साथ ही होलिका दहन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए प्रशासन भी अपनी पूरी तैयारी में जुटा हुआ है.
मेन सड़कों पर होलिका दहनशहर के सभी इलाकों के सर्वे के करने के बाद पता चला है कि इस बार बनारसियों ने 165 लोकेशन पर होलिका दहन की तैयारी की है। इसमें से 45 लोकेशन पर होलिका दहन की तैयारी तो शहर की मेन सड़कों पर या मेन चौराहों पर किया जा रहा है। बाकी लोकेशन शहर की चौड़ी गलियों और खुले पार्कों में बनाये गए हैं। ऐसे में लोगों के द्वारा दहन के दौरान तमाम प्रकार की सुरक्षा के नियमों का भी पालन किया जा रहा है.
आर्टिस्टों की मदद से की जा रही है तैयारीशहर में कई ऐसे लोकेशन पर होलिका दहन की तैयारी और उसके लिए सभी सामानों की सजावट आर्टिस्टो की मदद से की जा रही है। इसके लिए स्थानीय और निजी संस्थाओं के साथ ही लोगों के आपसी सहयोग के द्वारा वेस्ट बंगाल से कलाकारों को हायर किया गया है जिनके द्वारा होलिकाष्टक को सजाने की तैयारी की जा रही है। इससे होलिका दहन के दौरान जो आग निकलती है उससे सभी प्रकार की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखने की कवायद भी की जा रही है.
प्रशासन करेगा पेट्रोलिंग होलिका दहन के दौरान शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए प्रशासन की तरफ से भी मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस की पीवीआर वैन के माध्यम से शहर के प्रत्येक रूट हर 15 मिनट पर पेट्रोलिंग की जायेगी। शहर के अंदर लगे हुए 2250 सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर वक्त मानिटरिंग भी की जायेगी, ताकि लोगों को आवागमन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके साथ ही दहन के दौरान अराजक तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसकी हर वक्त मानिटरिंग की जायेगी. अगली सुबह ही साफ होंगी सड़केंशहर के सभी होलिका दहन के प्लेस को नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर की मदद से चिन्हित किया जा रहा है। इस दौरान रात में होलिका दहन होने के पश्चात तत्काल तौर पर राख और उसके आसपास के अन्य अवयव को तत्काल रूप से हटाकर साफ सफाई करने का बंदोबस्त कर दिया गया है। इस दौरान नगर निगम के द्वारा परंपरागत लोकेशन के साथ नए लोकेशन पर होने वाले होलिका दहन स्थल का भी चिन्हाकन किया जा रहा है, ताकि आसानी से हर लोकेशन से साफ-सफाई को कराया जा सके.
होलिका दहन के दौरान शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए संभ्रांत लोगों के साथ मीटिंग की जा रही है। इसके साथ ही सेक्टर से लेकर जोनल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। असामाजिक और उपद्रवी तत्वों की पहचान करते हुए उनसे शपथ पत्र भी लिए जा रहे हैं. आरएस गौतम, डीसीपी, काशी होलिका दहन के पश्चात सभी स्थलों से साफ-सफाई को बहाल करने के लिए नगर निगम की टीम तत्पर रहेगी। इस दौरान सेनेटरी इंस्पेक्टर की मदद से प्रत्येक लोकेशन से राख और कचरे को हटाकर सफाई व्यवस्था को सुदृढ किया जायेगा. संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम