-भगवान जगन्नाथ को लगी सर्दी, भक्तों ने चढ़ाया काढ़ा

-एक पखवारे तक आराम करने के बाद चार जुलाई को देंगे दर्शन

VARANASI

भक्तों ने भगवान को इतना नहलाया कि उन्हें सर्दी हो गई। अब तुलसी का काढ़ा ही उन्हें स्वस्थ्य कर सकता है। बस फिर क्या था भक्तों ने उन्हें तुलसी का काढ़ा अर्पित किया। अस्सी स्थित मंदिर में स्वास्थ्य लाभ कर रहे भगवान जगन्नाथ को तुलसी के काढ़े का भोग लगाया गया। बाद में भक्तों ने उस काढ़े को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।

क्भ् दिन करेंगे आराम

भक्तों के द्वारा लगातार कराये गये जल स्नान से प्रभु की तबीयत बिगड़ गयी। अब क्भ् दिन तक प्रभु आराम करेंगे और इस दौरान मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। इसके बाद प्रभु ठीक होकर चार जुलाई को भक्तों को दर्शन देंगे। पांच जुलाई को भगवान की डोली यात्रा निकाली जायेगी और भगवान ससुराल रथयात्रा जायेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे। छह जुलाई से तीन दिवसीय लक्खा रथयात्रा मेले की शुरुआत हो जायेगी।

Posted By: Inextlive