मौसम में नमी बढ़ी, लेकिन पॉवर कट में नहीं आई कमी
वाराणसी (ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी वाराणसी में एक बार फिर से बिजली कटौती शुरू हो गई है। भले ही मौसम में थोड़ी नमी आ रही हो, लेकिन गर्मी कम नहीं हुई है। ऐसे में जरा सी लाइट कटने के बाद लोग परेशान हो जा रहे हैं। आपके घर में बिजली कब है और कब चली जाएगी इसका कोई भरोसा नहीं है.
सीएम का निर्देश बेअसर
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। बत्ती गुल होने के बाद जेई से लेकर एसडीओ और एक्सईएन तक फोन उठाकर यह बताने की भी जहमत नहीं उठा रहे हैं कि आखिर किस वजह से लाइट काटी जा रही है। यही नहीं बिजली विभाग के वाट्सअप ग्रुप पर भी किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। इस समस्या से परेशान बिजली उपभोक्ता विभागीय अधिकारियों को कोसते नजर आ रहे हैं।
मार्निंग में पावर कट
गर्मी से पब्लिक वैसे ही परेशान है। ऊपर से बिजली की आंखमिचौली ने इन्हें और परेशान कर दिया है। सिटी में तापमान के घटने के साथ ही बिजली की आंखमिचौली भी चल रही है। कही ट्रांसफार्मर खराब होने तो कही तार टूटने तो फिर कही लोकल फॉल्ट का हवाला देतेे हुए जबरदस्त बिजली कटौती हो रही है.
कई एरिया लंबी ट्रिपिंग
कई एरिया में लोग जबरदस्त ट्रिपिंग की समस्या से भी परेशान है। इधर एक सप्ताह से पावर कट की समस्या कुछ ज्यादा बढ़ गई है। शहर का ऐसा कोई एरिया नहीं है, जहां आधे से एक घंटे तक पावर कट नहीं हो रहा। दिन भर में तीन से चार बार बत्ती गुल हो रही है। कुछ एरिया में दो-दो घंटे तक अघोषित कटौती हो रही है। कई ऐसे एरिया से भी शिकायतें मिली है जहां सुबह 8 से 9 बजे के बीच ही लाइन काट दी जा रही है।
स्कूल ऑफिस जाने में दिक्कत
इससे स्कूली बच्चों और ऑफिस गोइंग लोगों दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जहां अघोषित नहीं वहां शट् डाउन के नाम पर भी दो से तीन घंटे की कटौती हो रही है।
पूरे शहर में समस्या
स्मार्ट सिटी में 24 घंटे निर्बाध पावर सप्लाई का दम भरने वाले बिजली विभाग के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हंै। किसी एक या दो एरिया में नहीं सिटी के करीब-करीब हर एरिया में पावर कट की समस्या बनी हुई है। शिवपुर, जगतगंज, खोजवां, लोहटिया, पहडिय़ा, पांडेयपुर, प्रेमचंद नगर कॉलोनी, नई बस्ती, मुढैला, मंडुआडीह, महमूरगंज, सिगरा, रथयात्रा, नई सड़क, लक्सा, सिद्धगिरीबाग, मंडुआडीह, लहरतारा, मढ़ौली, चांदपुर, इंडस्ट्रियल एरिया, कमच्छा, गादौलिया आदि इलाकों में बेहिसाब कटौती की शिकायतें मिल रही हैं। इन एरियास में हर एक-दो घंटे में लाइन ट्रिप कर रही है। हर ट्रिप के 10 से 30 मिनट के बाद आपूर्ति बहाल हो रही है।
ट्रांसफार्मर में समस्याएं आने से सप्लाई में समस्या आ रही है। निर्बाध बिजली देने के लिए जहां कही भी समस्या आ रही है उसे तत्काल दुरुस्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ एरिया में निर्माण व मेंटेनेंस वर्क को लेकर शट्डाउन लिया जा रहा है, इस वजह से भी दिक्कतें आ रही है.
एके वर्मा, अधीक्षण अभियंता, सर्किल-2