पावर कट, 50 परसेंट उत्पादन ठप
वाराणसी (ब्यूरो)। भीषण गर्मी में पावर कट ने इंडस्ट्रियल एरिया में उत्पादन ठप कर दिया है। प्रॉपर तरीके से बिजली की सप्लाई न मिलने से कई मशीनें खड़ी हैं तो कई मशीनों के पुर्जे खराब हो चुके हैं। हालात यह है कि आम दिनों में जहां 8 से 10 घंटे मशीनें चलती थीं, वहीं इन दिनों एक घंटे भी चलाना मुश्किल हो गया है। हर आधे घंटे पर इंडस्ट्रियल एरिया का ट्रांसफार्मर बोल जा रहा है। इसके चलते करीब 80 परसेंट प्रोडक्शन कम हो गया है। उद्यमियों ने उद्योगों को चलाने के लिए सरकार से दस एमबीए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है.
चल रही 300 इंडस्ट्रीरामनगर औद्योगिक एरिया के फेज-1 व फेज-2 में मिलाकर कुल तीन सौ इंडस्ट्री चल रही हैं। फेज-1 में 50 एमबीए के करीब पांच ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, जबकि फेज-2 में दस एमबीए के ट्रांसफार्मर है। इस तपती गर्मी में इन ट्रांसफार्मरों ने लोड उठाना बंद कर दिया है। हर घंटे पर ट्रिपिंग हो रही है। ट्रिपिंग से जहां प्रोडक्शन घटकर 20 परसेंट हो गया है वहीं कई मशीनों के कल-पुर्जे भी खराब हो चुके हैं.
चांदपुर में हर घंटे ट्रिपिंगभीषण गर्मी में चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री चलाना मुश्किल हो गया है। ट्रांसफार्मर को एक घंटे चलाने के बाद बंद करना पड़ जा रहा है। साड़ी की फैक्ट्री हो या फिर कालीन या फिर पंखे सभी का प्रोडक्शन घट गया है। प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए उद्यमियों को पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर और लगाने की मांग की है।
करखियांव का भी बुरा हाल करखियांव इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्रियों को चलाना मुश्किल हो गया है। वहां पर भी ट्रिपिंग की समस्या से सभी उद्यमी परेशान हैं। भीषण गर्मी में उद्यमियों ने इंडस्ट्रियल एरिया में 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर और लगाने की मांग की ताकि प्रोडक्शन पर असर न पड़े. 5 फैक्ट्रियों को नहीं मिला कनेक्शन रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में पांच फैक्ट्रियों को अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं मिला है। ट्रांसफार्मर पर इतना अधिक लोड है कि बिजली विभाग कनेक्शन देने से कतरा रहा है। इसके चलते उद्यमी काफी परेशान हंै। इसको देखते हुए उद्यमियों ने रामनगर में दस एमबीए का ट्रांसफार्मर को लगाने के लिए बिजली के विभाग के एमडी को पत्र लिखा है. फूंक रहा ट्रांसफार्मररामनगर इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमियों का कहना है कि फैक्ट्रियों को चलाने में ट्रांसफार्मर तक जल जा रहे हैं। अगर इंडस्ट्री में दस एमबीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया जाए तो पहले के ट्रांसफार्मर पर लोड कम पड़ेगा और जिनको कनेक्शन नहीं मिला है उनको बिजली का कनेक्शन भी मिल जाएगा.
दस एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसके लग जाने से उद्यमियों को कनेक्शन भी मिल जाएगा और काफी हद बिजली की ट्रिपिंग भी खत्म हो जाएगी. मनोज कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता, रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में गर्मी के दिनों में फैक्ट्री चलाना काफी मुश्किल हो गया है। मशीन चलाने में ट्रांसफार्मर जल जा रहा है. देव भट्टाचार्या, अध्यक्ष, रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन ट्रिपिंग और कटौती के चलते प्रोडक्शन घट गया है। मशीन चलाने में काफी दिक्कत हो रही है। कटौती के चलते कई मशीनें बंद हैं. मनीष गुप्ता, महामंत्री, रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन इंडस्ट्रियल एरिया में कई बार ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ाने की मांग की गई है। इसके लिए कई बार विभाग के अफसरों को पत्र लिखा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. राकेश जायसवाल, सचिव