Varanasi BHU news: गिरफ्तारी में बाधक बन रहा पॉलिटिकल कनेक्शन
वाराणसी (ब्यूरो)। आईआईटी-बीएचयू में बीटेक सेकेंड ईयर की छात्रा का गन प्वाइंट पर कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने वाले तीनों आरोपी 6 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। वाराणसी पुलिस हर दिन जल्द खुलासे का दावा कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत या आरोपियों की कोई लोकेशन नहीं मिली है। अभी तक लंका थाने पर 10 से ज्यादा युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। बावजूद इसके सफलता नहीं मिली। ऐसी स्थिति में आईआईटी-बीएचयू के स्टूडेंट पार्लियामेंट ने आरोप लगाया कि आरोपियों का पॉलिटिकल कनेक्शन होने की वजह से पुलिस दवाब में है। इसलिए रिपोर्ट में अपहरण का धारा नहीं लगाया है। इसको लेकर छात्रों में जबर्दस्त गुस्सा भी है। उधर, मंगलवार को पुलिस और बीएचयू प्रशासन के बीच बैठक हुई, जिसमें विवि की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन किया गया। साथ ही बाहरियों के प्रवेश पर सख्ती की तैयारी शुरू हो गई है.
मामले में लीपापोती का आरोप
छात्रों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में पूछने पर पुलिस बता रही है कि अंधेरा होने के कारण सीसी कैमरों की फुटेज साफ नहीं है। इसी वजह से आरोपियों और उनकी बाइक को चिह्नित करने में सफलता नहीं मिल पा रही है। आईआईटी के छात्र-छात्राओं ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी प्रभावशाली लोग हैं और उन्हें जानबूझकर बचाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के समय छात्रा को 10 से 15 मिनट तक बंधक बनाया गया, लेकिन उससे संबंधित धारा का उल्लेख एफआईआर में नहीं है। पुलिस की ओर से छात्रा को यह भी कहा गया है कि वह खुद को बंधक बनाने संबंधी बयान मजिस्ट्रेट के सामने न दे। पूरे मामले में पुलिस लीपापोती का प्रयास कर रही है।
विवि परिसर की सुरक्षा पर मंथन
मंगलवार दोपहर में मुख्य आरक्षाधिकारी कार्यालय में अहम बैठक हुई। इसमें मुख्य आरक्षाधिकारी, एसीपी भेलूपुर, उप मुख्य आरक्षाधिकारी, चौकी प्रभारी बीएचयू, एलआईयू प्रभारी, सुरक्षाधिकारियों के मध्य विवि परिसर की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान दिए गए सुझाव
-विश्वविद्यालय परिसर में अंधेरे व कम प्रकाश वाले स्थानों पर लाइट की समुचित व्यवस्था की प्रगति पर चर्चा हुई। इसे अतिशीघ्र कराने का निर्णय लिया गया.
-संपूर्ण विवि परिसर सहित सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी स्थापित कराने की प्रगति एवं संबंधित सुझावों पर चर्चा की गई.
-विश्वविद्यालय परिसर के बाहरी चहारदीवारी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षा अधिकारी एवं जिला प्रशासन मिलकर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने की व्यवस्था करेंगे.
-विश्वविद्यालय परिसर गश्त ड्यूटी अधिकारी सभी गेटों पर रखे गए रजिस्टरों की चेकिंग करेंगे.
-पुलिस वाहन 112 (पीआरवी वैन) एवं क्यूआरटी वैन सहयोग के लिए सदैव परिसर में खड़ी रहेगी.
-सीर गेट, छित्तूपुर गेट, हैदराबाद गेट एवं नरिया गेट पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की व्यवस्था करायी जाएगी.
-विश्वविद्यालय परिसर के सभी गेटों पर रखे रजिस्टर पर आने-जाने वाले वाहनों का विवरण रखा जाएगा.
-सर सुंदर लाल चिकित्सालय में यथाशीघ्र पुलिस बूथ स्थापित कराने की व्यवस्था कराई जाएगी.