'आई त लिखाई', इंस्पेक्टर ने कहा 'लिखाई तब थाने से जाई'
-भेलूपुर इंस्पेक्टर ने अस्सी इलाके में चेकिंग के दौरान कब्जे में ली बुलेट, नंबर प्लेट पर नंबर के बजाय स्लोगन लिखा देख की कार्रवाई
ट्रैफिक ई-चालान से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जुगाड़ लगा रहे हैं तो कुछ शौक में नंबर प्लेट पर कुछ भी लिखाकर भौकाल टाइट करने में पीछे नहीं रह रहे हैं। भेलूपुर थाना के अस्सी एरिया में चेकिंग अभियान के दौरान इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय की नजर बैंक के बाहर खड़ी बुलेट पर गई। नंबर प्लेट पर नंबर लिखाने के बजाय लिखा था कि 'आई त लिखाई' यह देख तुरंत इंस्पेक्टर ने बुलेट सवार को रोक लिया। डीएल आदि कागजात देखने के बाद बुलेट को कब्जे में लेकर थाना भेजवा दिया। बुलेट पकड़ जाने के बाद युवक काफी मिन्नतें करने लगा तो इंस्पेक्टर ने उसे उसी के अंदाज में कहा कि 'जब लिखाई तब थाना से बुलेट जाई'। वहीं इलाकाई लोगों ने इंस्पेक्टर से शिकायत भी दर्ज कराई कि रात में कुछ युवक साइलेंसर से तेज आवाज निकालते हुए बुलेट दौड़ाते हैं। जिस पर तुरंत इंस्पेक्टर ने अस्सी चौकी पुलिस को जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया।