अंकुश नहीं लगाया गया तो 17 से लेकर 20 तक मंडी को बंद करने के लिए सभी कारोबारी बाध्य होंगे


वाराणसी (ब्यूरो)पहडिय़ा मंडी में पुलिसिया उत्पीडऩ के खिलाफ मंडी के सभी कारोबारी लामबंद होकर धरना-प्रदर्शन किया। कहा कि इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो 17 से लेकर 20 तक मंडी को बंद करने के लिए सभी कारोबारी बाध्य होंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्रक भेजा गया है।

चालकों से अवैध वसूली

फल एवं सब्जी कारोबारियों ने आरोप लगाया कि पहडिय़ा मंडी में आने वालों वाहनों से पुलिस अवैध वसूली करती है। इसको लेकर सभी कारोबारी आक्रोश में है। आढ़तियों ने मंडी सचिव कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी पर पहुंचे एडीएम सिटी आलोक वर्मा को आढ़तियों ने ज्ञापन सौंप कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वह मंडी बंद कर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

कारोबारियों में भय

धरना दे रहे मंडी समिति के अध्यक्ष हीरा लाल एवं रवि सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 से नो एंट्री फ्र है। इसके बाद भी पुलिसकर्मी मंडी के गेट पर आने वाले वाहनों से अवैध वसूली करते हैं। कई बार इस मामले को उठाया गया था लेकिन पुलिस की कार्य प्रणाली में कोई सुधार नहीं हुआ। पुलिस की वसूली जारी है, जिससे अब मंडी में वाहन लेकर आने से व्यापारी डरने लगे हैं। आढ़तियों ने कहा कि यदि अवैध वसूली को रोकने एवं दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो मंडी बंद कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

पुलिस के खिलाफ सभी कारोबारियों ने प्रदर्शन किया है। इस पर अंकुश लगाया जाएगा। मामले की जानकारी प्रशासन को है.

राघव, मंडी सचिव

Posted By: Inextlive