काशी पहुंचने के लिए कुशीनगर का कार्यक्रम रद मोदी 12110.24 करोड़ रुपए की 29 परियोजनाओं की सौगात देंगे

वाराणसी (ब्यूरो)पीएम नरेंद्र मोदी का सात जुलाई को वाराणसी आना लगभग तय हो चुका है। संसदीय क्षेत्र में दो दिन का प्रवास रहेगा। सात जुलाई को वाराणसी आने से पहले पीएम का प्रोग्राम गोरखपुर व रायपुर में भी है। करीब 11 बजे रायपुर जीई रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम वहां से सीधे गोरखपुर पहुंचेंगे, जहां गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे और गोरखपुर रेलवे स्टेशन से वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वाराणसी पहुंचने में लेट न हो, इसलिए कुशीनगर का कार्यक्रम रद कर दिया गया है। पीएम शाम करीब चार बजे गोरखपुर से सीधे हरहुआ स्थित वाजिदपुर में होने वाली जनसभा में पहुंचेंगे.

रिंग रोड किनारे वाजिदपुर गांव में पीएम की जनसभा

पीएम मोदी के सात और आठ जुलाई को वाराणसी दौरे को लेकर जबर्दस्त तैयारी चल रही है। सात जुलाई को संभावित शाम साढ़े चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे। यहां रिंग रोड किनारे वाजिदपुर गांव में पीएम एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। काशी के विकास को गति देने वाली 12110 करोड़ रुपए की 29 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 1389.66 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 10720.58 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। जनसभा के बाद बरेका के अतिथि गृह में पीएम रात्रि विश्राम करेंगे। आठ जुलाई को भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। सावन माह होने के कारण पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ का विशेष पूजन करेंगे। इसके बाद कालभैरव मंदिर भी जा सकते हैं। दर्शन पूजन के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

50 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य

भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि पीएम 12110 करोड़ रुपये की 29 परियोजनाओं की सौगात देंगे। लोकार्पण शिलान्यास के बाद लाभार्थियों को चेक और चाबी देंगे। वाजिदपुर की जनसभा में 50 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। शहर की तीनों विधानसभाओं को पांच-पांच हजार लोगों को जनसभा स्थल तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है.

लोकार्पण होने वाली 19 परियोजनाएं

डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर की दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर नई रेलवे लाइन का निर्माण - 6762 करोड़

औडि़हार-जौनपुर सेक्शन रेलवे लाइन का दोहरीकरण -366 करोड़

औडि़हार-गाजीपुर सेक्शन रेलवे लाइन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण-387 करोड़

भटनी-औडि़हार सेक्शन रेलवे लाइन का विद्युतीकरण-238 करोड़

राष्ट्रीय राजमार्ग 56 वाराणसी-जौनपुर फोरलेन -2751.48 करोड़

लोक निर्माण की 18 सड़कों का निर्माण एवं नवीनीकरण - 49.79 करोड़

सिपेट करसड़ा के वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर -46.45 करोड़

इंटरनेशनल गल्र्स हास्टल जी प्लस 10, बीएचयू- 50 करोड़

राजकीय आश्रम स्कूल तरसड़ा में आवासीय भवन का निर्माण- 2.89 करोड़

आवासीय भवन, सिंधौरा पुलिस स्टेशन - 5.89 करोड़

फायर स्टेशन पिंडरा में आवासीय भवनों का निर्माण - 5.2 करोड़

भुल्लनपुर पीएसी परिसर में सीवेज, वर्षा जल संचयन और सड़क कार्य- 5.99 करोड़

पुलिस लाइन वाराणसी में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन भवन का निर्माण, पुलिस लाइन - 1.74 करोड़

मोहन कटरा से कोनियाघाट तक सीवर लाइन का कार्य-15.03 करोड़

रमना में सेप्टेज प्रबंधन संयंत्र- 2.2 करोड़

फ्लोटिंग जेट्टी, दशाश्वमेध घाट- 0.99 करोड़

एलईडी बैकलिट यूनिपोल - 3.5 करोड़

बायोगैस प्लांट, एनडीडीबी मिल्क प्लांट रामनगर - 23 करोड़

मौनी बाबा आश्रम घाट, गौरा में विकास कार्य- 3.43 करोड़

10 परियोजनाओं का शिलान्यास

व्यासनगर-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेल फ्लाईओवर का निर्माण - 525 करोड़

जंसा-रामेश्वर मार्ग पर चौखंडी रेलवे स्टेशन के निकट दो लेन आरओबी का निर्माण - 78.41 करोड़

बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर कादीपुर रेलवे स्टेशन के निकट दो लेन आरओबी का निर्माण -51.39 करोड़

मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के निकट दो लेन आरओबी का निर्माण -42.22 करोड़

लोक निर्माण विभाग की 15 सड़कों का निर्माण एवं नवीनीकरण - 82.43 करोड़

जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 192 पेयजल परियोजनाओं का स्थापना कार्य-555.87 करोड़

मर्णिकर्णिका घाट का पुनर्विकास- 18 करेाड़

हरिश्चंद्र घाट का पुनर्विकास-16.86 करोड़

वाराणसी के छह घाट (आरपी घाट, अस्सी घाट, शिवाला, केदार घाट, पंचगंगा व राजघाट) पर चेंजिंग रूम व फ्लोटिंग जेटी का निर्माण -5.70 करोड़

सिपेट परिसर करसड़ा में छात्रावास का निर्माण - 13.78 करोड़

Posted By: Inextlive