तेंदुलकर कपिल देव समेत 83 वल्र्ड कप की चैंपियन टीम के सितारे रहे मौजूद पीएम ने कहा साथ में नए स्पोर्ट्स कोचिंग सेंटर खुलेंगे अंतरराष्ट्रीय मैचों की ट्रेनिंग मिलेगी सिगरा में मल्टी लेयर्ड स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स खेल बजट को तीन गुना बढ़ाया गया


वाराणसी (ब्यूरो)पीएम नरेंद्र मोदी ने सेटरडे को अपनी एमपी सीट काशी के गंजारी में इंटरनेशनल स्पोट्र्स स्टेडियम की संग-ए-बुनियाद रखी। इस खास मौके के गवाह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, हरफनमौला कपिल देव और 83 की वल्र्ड कप की चैंपियन टीम के कई सितारे रहे। पीएम ने कहा कि यहां सिर्फ स्टेडियम नहीं बन रहा है, इसके साथ ही नए स्पोट्र्स कोचिंग सेंटर खुलेंगे और वाराणसी में स्पोट्र्स इंडस्ट्री तैयार होगी।

लोकल इकोनॉमी होगी स्ट्रांग

इस दौरान सभा में पीएम ने कहा कि ये स्टेडियम बस ईंट और कंक्रीट का मैदान नहीं, बल्कि भविष्य के भारत का भव्य प्रतीक बनेगा। जब खेल का इन्फ्रास्ट्रक्चर बनता है तो खेल ही नहीं लोकल इकोनॉमी पर भी उसका पॉजिटिव असर होता है। जब ऐसे बड़े सेंटर बनेंगे तो बड़े आयोजन होंगे। बड़ी तादाद में दर्शक और खिलाड़ी यहां आएंगे। इससे होटल, खानपान की दुकान, रिक्शा-रिक्शा और नाव वालों को भी लाभ मिलेगा। यहां क्रिकेट के एक से बढ़कर एक मैच होंगे। यहां खिलाडिय़ों को इंटरनेशनल मैचों की ट्रेनिंग का लाभ मिलेगा। आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या भी बढऩे जा रही है। जब क्रिकेट मैच बढ़ेंगे तो नए-नए स्टेडियम की जरूरत बढ़ेगी। बनारस का ये स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा। यह स्थान पूर्वांचल का चमकता सितारा बनेगा.

करियर से जोड़ रहे स्पोट्र्स

पीएम बोले- इस स्टेडियम के साथ ही सिगरा स्टेडियम के पुनर्निर्माण पर 400 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। वहां 50 से अधिक खेलों के लिए सहूलियतें मिलेंगी। वो देश का बहुस्तरीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स होगा, जिसे दिव्यांगजनों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। इसके अलावा बड़ा लालपुर का सिंथेटिक ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट या फिर अखड़ा हो, हम नया निर्माण करने के साथ पुरानी व्यवस्था को भी सुधार रहे हैं। हमने स्पोट्र्स को युवाओं के फिटनेस, रोजगार और करियर से जोड़ा है। इस साल केंद्रीय खेल बजट को तीन गुना बढ़ाया गया है। आज देश का मिजाज ऐसा बना है कि जो खेलेगा वही खिलेगा.

महादेव को समर्पित स्टेडियम

मोदी बोले-आज काशी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गयी है। ये न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए एक वरदान साबित होगा। महादेव की नगरी में ये स्टेडियम और उसकी डिजाइन स्वयं महादेव को ही समर्पित है। उन्होंने कहा कि एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर है तो दूसरा स्थान मेरी काशी में है। शिव शक्ति के इस स्थान से उस स्थान तक भारत के विजय की मैं सभी को बधाई देता हूं। उन्होंने अपनी स्पीच की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए कहा-आज फिर से बनारस आवे क मौका मिलल हव, जौन आनंद बनारस में मिलेला ओकर व्याख्या असंभव हव.

ये बने खास पल के गवाह

इस मौके पर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, हरफनमौला कपिल देव, लिलिट मास्टर सुनील गावस्कर, चैंपियन आफ चैंपियंस रवि शास्त्री, कर्नल दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, गोपाल शर्मा, गुंडप्पा विश्वनाथ, करसन घावरी, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान शुभांगी कुलकर्णी, महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों के राष्ट्रीय चयन की प्रमुख रहीं नीतू डेविड के साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह, अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे.

Posted By: Inextlive