Varanasi news: 7 घंटे बनारस में रहेंगे पीएम मोदी, 44वीं विजिट में देंगे 40 सौगात
वाराणसी (ब्यूरो)। पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। फिलहाल 23 फरवरी को आना तय हुआ है। यह पीएम की 44वीं विजिट है। करीब सात घंटे के प्रवास के दौरान पीएम बनारस में दस हजार करोड़ की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें कई ऐसी परियोजनाएं हैं, जिसके शुभारंभ होने से बनारस की तस्वीर ही नहीं, बल्कि आर्थिक विकास को रफ्तार भी मिलेगी। हालांकि, पीएम के आने से पहले ही सोशल मीडिया पर काशी, बनारस और वाराणसी की नई-नई और चौंकाने वाली खूबसूरत तस्वीर देश-दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।
प्रशासन ने शुरू की तैयारी
पीएम मोदी के विजिट को लेकर जिला प्रशासन ने करखियांव से लेकर सीर गोवर्धन तक तैयारी शुरू कर दी है। पीएम मोदी 23 फरवरी को सुबह दस बजे बाबतपुर एयरपोर्ट उतरेंगे। इसके बाद सीधे हेलीकॉप्टर से सीधे बीएचयू पहुंचेंगे। वहां स्वतंत्रता भवन सभागार में काशी सांसद प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। साथ ही नेशनल एजिंग सेंटर की आधारशिला रखेंगे। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के पास खाली जमीन पर 200 बेड का छह मंजिला भवन बनेगा, जिसमें एक ही छत के नीचे बुजुर्गों को इलाज की सुविधा मिल जाएगी। इस दौरान बीएचयू के वीसी और प्रोफेसर से संवाद भी करेंगे। बीएचयू में पीएम का करीब डेढ़ घंटे का प्रोग्राम रहेगा.
बाई रोड सीर गोवर्धन पहुंचेंगे
बीएचयू के बाद बाई रोड पीएम मोदी संत रविदास के जन्मस्थल सीर गोवर्धन पहुंचेंगे। वहां करीब दो घंटे तक रहेंगे। सीर गोवर्धन में पीएम 25 फीट ऊंची संत रविदास की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इस दौरान प्रस्तावित जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा में तीस हजार से अधिक रैदासी मौजूद रहेंगे। इसके बाद संत समाज के साथ पीएम लंगर भी छकेंगे और पूरे परिसर का अवलोकन भी करेंंगे। यहां से वापस बीएचयू हेलीपैड जाएंगे। यहां से हेलीकाप्टर से सीधे करखियांव स्थित अमूल डेयरी के प्लांट पहुंचेंगे। प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पीएम जनसभा संबोधित करेंगे। इस दौरान दस हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
पीएम का 23 फरवरी को वाराणसी आगमन प्रस्तावित है। वह करीब सात घंटे तक काशी में रुकेंगे। सबसे पहले बीएचयू में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद संत रविदास के जन्मस्थान सीर गोवर्धन में प्रस्तावित प्रोग्राम में भाग लेंगे। यहां से फिर करखियांव प्रस्थान करेंगे। अमूल प्लान का लोकार्पण और 10 हजार करोड़ की 40 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे।
कौशलराज शर्मा, कमिश्नर