-डीएलडब्ल्यू में ब्रीफिंग के बाद फोर्स ने पूरे शहर में किया ग्रैंड रिहर्सल

-अफसरों ने कमजोर प्वाइंटस को दुरुस्त करने को कहा

मोदी-मैक्रों के कार्यक्रम के लिए एक पखवारे से चल रही तैयारियों को रविवार को अंतिम बार परखा गया। डीएलडब्ल्यू सिनेमा हॉल में सुबह 11 बजे ब्रीफिंग के बाद पूरे शहर में फोर्स अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट्स पर मुस्तैद हो गई। फ्लीट और गंगा में बोट ने रिहर्सल किया तो डीरेका, पुलिस लाइन और बड़ा लालपुर हेलीपैड पर हेलीकॉप्टरों ने भी लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया।

हर दस कदम पर फोर्स

फोर्स की ब्रीफिंग के बाद ग्रैंड रिहर्सल के लिए हर दस कदम पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई। एडीजी जोन और एडीजी सुरक्षा खुद वाहनों से निकले और सभी प्वाइंट्स पर मुस्तैदी जांची। सुरक्षा बलों को स्पष्ट निर्देश है कि फ्लीट गुजरते समय उनके चेहरे भीड़ की तरफ होने चाहिए न कि फ्लीट की तरफ। नगर निगम को आवारा पशुओं की धरपकड़ अभियान पूरा करने और बिजली विभाग को सभी लटके तार दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

कमिश्नर-डीएम की अपील

कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण और डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने काशी की जनता ने अपील की है कि अतिथि देवो भव: के संस्कार के अनुरूप अतिथियों का स्वागत करें। दोनों अधिकारियों ने जनता से अपील की कि 12 मार्च को ट्रैफिक डायवर्जन का पालन करें। शहर को साफ-सुथरा रखें, सड़कों पर कूड़ा और गंदगी न फेंकें। कोई भी लावारिस वस्तु या अजनबी शख्स देखें तो 100 नंबर पर सूचित करें।

Posted By: Inextlive