Varanasi news: वाराणसी में सर्वाधिक मतों से जीतने के दिये टिप्स
वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस विजिट पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बरेका गेस्ट हाउस में ही पीएम ने लोकसभा चुनाव को लेकर व्यापक चर्चा की। बनारस को लेकर फीडबैक भी लिया। इस दौरान पीएम ने प्रदेश अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, महानगर और प्रभारी को चुनावी जीत का मंत्र भी दिया। इधर, शाम को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल भी वाराणसी पहुंचे। रोहनियां क्षेत्रीय कार्यालय में उन्होंने भाजपा मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं मंडल प्रवासी, पार्टी के विभिन्न मोर्चों, सोशल मीडिया वालिंटियर्स, लाभार्थी संपर्क प्रमुखों, प्रकोष्ठ, विस्तारक, सामाजिक संपर्क टोली, विधान सभाओं के संयोजक व प्रभारी एवं जनप्रतिनिधियों को चुनाव में सर्वाधिक मतों से जीतने के टिप्स दिए।
बूथ जीता समझो चुनाव जीत लिया
पार्टी का यह मानना है कि यदि हमने बूथ जीत लिया तो समझो चुनाव जीत लिया, लेकिन इसके लिए पार्टी की योजनानुसार बूथ विजय अभियान को मूर्त रूप देने के लिए बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों की सक्रियता आवश्यक है। बंसल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए हंै। पार्टी ने यह ठाना है कि पीएम मोदी को इसबार वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से देशभर में सर्वाधिक मतों से जीताना है। इसके लिए आवश्यक है कि पूर्व के चुनावों के अनुभव के आधार पर सी-ग्रेड के बूथ जहां हमें कम मत मिले हो, उन बूथों पर हमें बड़ी जीत हासिल करनी होगी.