बनने से पहले छा गया गंजारी
वाराणसी (ब्यूरो)। तमाम कमेंट के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जो टॉप ट्रेंड में शामिल हैं। स्टेडियम की प्रस्तावित डिजाइन की तस्वीरों को लोगों ने साझा किया और सनातन का जय-जयकार किया। मोहित अग्रवाल लिखते हैं कि सनातन विरोधी वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का वीडियो देख विचलित हो सकते हैं। बाबा श्री विश्वनाथ की पावन नगरी काशी की अतुल्य विकास यात्रा में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। अमित सिंह ने लिखा कि सनातन विरोधी तत्वों को दर्द देने में पीएम मोदी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। संजय शर्मा ने लिखा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी में संस्कृति और आधुनिकता का मेला है। डॉ। धनंजय दुबे लिखते हैं कि काशी के बढ़ते गौरव में हर भारतीय का गौरव समाहित है। पुण्यभूमि काशी में एक आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के लिए पीएम मोदी का अभिनंदन करता हूं। यह भव्य स्टेडियम भक्ति और आधुनिकता का अनुपम संगम होगा.
इस तरह के हुए कमेंट्स
- भगवान शिव के हर वेश की याद दिलाएगा वाराणसी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
- वाराणसी में गंजारी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की वास्तुकला पवित्र नगरी की समृद्ध विरासत और भगवान शिव से जुड़ी चीजों की याद आएगी
- क्रिकेट जगत में अब बनारस का बजेगा डंका, स्टार खिलाड़ी लगाएंगे चौका-छक्का
- बाबा श्री विश्वनाथ की पावन नगरी काशी की अतुल्य विकास यात्रा में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया
- पुण्यभूमि काशी में एक आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, एक नये युग की शुरुआत है.
30 एकड़ में 450 करोड़ रुपये से आकार लेगा स्टेडियम
पीएम नरेंद्र मोदी ने 23 सितम्बर को राजातालाब गंजारी में 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस दौरान 1983 क्रिकेट विश्वकप के विजेता खिलाडिय़ों और अन्य नामचीन क्रिकेट के खिलाड़ी भी मौजूद थे। लगभग 30 हजार क्षमता वाले स्टेडियम की वास्तुशैली काशी और सनातन धर्म के अनुकूल होगी, जिसमे भगवान शिव की महिमा दिखेगी। अर्धचंद्राकार छत, त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट, घाट की सीढिय़ों पर आधारित बैठने की व्यवस्था, बिल्डिंग पर बिल्विपत्र के आकार की धातु की चादरों के डिजाइन विकसित किए गए हैं.