दिल्ली मुंबई की तर्ज पर डॉग केयर सेंटर बनाएगा नगर निगम अल्ट्रासाउंड सीटी स्कैन एक्सरे तक की होगी सुविधा

वाराणसी (ब्यूरो)शहर के पेट्स डॉगियों के हेल्थ और सुरक्षा को लेकर नगर निगम अब काफी अवेयर है। पेट्स जानवरों को कोई दिक्कत न हो, इसका भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। चितईपुर के इंदिरानगर में डॉग केयर सेंटर में माडर्न पशु चिकित्सालय बनाया जाएगा। पशु हॉस्पिटल में जानवरों को तमाम सुविधाएं दी जाएगी। नगर निगम इसके लिए चितईपुर के इंदिरानगर में जमीन स्क्वायर करेगा। इसमें डॉग की हड्डी टूट जाने पर एक्सरे भी किया जाएगा। पेट खराब है तो अल्ट्रासाउंड की भी सुविधा होगी। यही नहीं किसी डॉगी की तबीयत बिगड़ गई तो स्मार्ट डॉग पार्क में रखकर उसका ट्रीटमेंट भी दिया जाएगा। स्मार्ट डॉग केयर सेंटर और भी कई सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

डिजिटल एक्स-रे व ईसीजी की सुविधा

पशु चिकित्साधिकारी की मानें तो माडर्न पशु हास्पिटल में जानवरों के इलाज के लिए सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इनमें डिजिटल एक्स-रे, ईसीजी की सुविधा मौजूद रहेगी। किसी डॉगी का अगर ईसीजी करवाना हो तो वह ईसीजी करवा सकते हैं। इसके अलावा हड्डी टूटने पर डिजिटल एक्सरे भी करवा सकते हंै। किसी डॉगी को पेट में दिक्कत है तो अल्ट्रासाउंड की भी सुविधा रहेगी। पालतू कुत्ता हो या फिर आवारा, चोट लगने पर सभी का इलाज किया जाएगा.

अब तक 160 रजिस्ट्रेशन

विभाग के अफसरों की मानें तो अप्रैल से लेकर अब तक 160 लोगों ने अपने डॉगी का रजिस्ट्रेशन कराया है। नगर आयुक्त की तरफ से अपील करने के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या बढ़ी है। अप्रैल के पहले यह संख्या 15 से 20 के करीब रहा। चार महीने यह संख्या पहुंचकर 160 हो गई है। लोग अब अपने डॉगी को लेकर अवेयर हो रहे हैं। बता दें कि लोग घर में डॉगी को पालते जरूर हैं लेकिन विभाग में रजिस्ट्रेशन कराना भूल जाते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने से उनको ही फायदा होगा.

25 हजार आवारा डॉगी

पशु विभाग के अधिकारियों की मानें तो शहर में 25 हजार से अधिक आवारा कुत्ते हैं। इसके अलावा पांच हजार लोग घरों में कुत्ता को पाल रखे हैं। कुत्ते से लोग प्यार करते हंै लेकिन गाहे-बगाहे उसके साथ अन्याय भी करते हैं। पालना ही बड़ी बात नहीं होती है। रजिस्ट्रेशन करवाएंगे तो उनको सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। पिपलानी कटरा पर पशु चिकित्सालय है। इससे बड़ा डॉग केयर सेंटर चितईपुर के इंदिरानगर में बनाया जाएगा।

दिल्ली, मुंबई की तर्ज पर बनेगा

पशु चिकित्साधिकारी मानें तो दिल्ली और मुंबई की तर्ज पर यहां भी डॉग केयर सेंटर बनाया जाएगा। इसमें पशु चिकित्सालय से लेकर डॉग पार्क भी होंगे, जिनमें कुत्तों को टहलाने से लेकर सारे इंतजाम मौजूद रहेंगे। कई लोगों की डिमांड थी कि शहर में भी जानवरों की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए हाईटेक व्यवस्था हो। पिपलानी कटरा स्थित पशु अस्पताल में एक्सरे वगैरह की सुविधा नहीं है। चितईपुर में जो हास्पिटल बनेगा उसमें सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इसमें एक बार में 40 डॉग आराम से रह सकते हैं.

चितईपुर के इंदिरानगर में डॉग केयर सेंटर बनाने की योजना है। इसके लिए कार्य काफी तेजी से चल रहा है। इसमें जानवरों के हेल्थ से संबंधित सभी सुविधाएं रहेगी.

अजय प्रताप सिंह, पशु चिकित्साधिकारी

Posted By: Inextlive