दो दिन कंट्रोल में रहेगी ठंडक लेकिन बचकर रहना होगा मौसम विभाग के मुताबिक अभी ऐसे ही होगी बारिश


वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में ठंड के साथ बारिश होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुबह-सुबह बारिश होने का असर लोगों के कामकाज के साथ उनके स्वास्थ पर भी पड़ रहा है। बुधवार के बाद गुरुवार को भी शहर में झमाझम बारिश हुई। ठंडी के मौसम में बारिश की वजह से लोग घरों में ही दुबके रहे। बुधवार रात भी फुहारों वाली बारिश होती रही। साथ में ठंडक भी पड़ रही है। घर से लेकर सड़क तक हर कोई ठंड से ठिठुर रहा है। गुरुवार भोर से घना कोहरा छाए रहने की वजह से सड़क और गंगा में 50 मीटर आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसके बाद शाम 5 बजे के बाद भी आसमान में धूंध के साथ कोहरा छाने लगा। रात होते-होते पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपट गया। इधर ठंड के साथ बारिश होने और उसमें भींग जाने से काफी लोग बीमार होकर अस्पताल भी पहुंच गए। हालांकि पिछले कुछ दिनों से लोग पहले ही कड़ाके की ठंड की वजह से सर्दी, खांसी और बुखार से पीडि़त है। ऐसे में बारिश होने के बाद लोगों की मुसीबत और बढ़ गई।

आज और कल बारिश का अनुमान

गुरुवार की सुबह करीब 4 घंटे तक विजिबिलिटी 50 मीटर पर बरकरार था। बारिश की बात करे तो सुबह कुल 0.4 मिलीमीटर की बारिश दर्ज की गई, जबकि बुधवार को 3 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। गुरुवार सुबह का पारा 13 डिग्री सेल्सियस पर बना था। वहीं, पछुआ हवा भी 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही थी। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज और कल वाराणसी में बारिश का अनुमान है। साथ ही पूरे दिन बादल जैसी कंडीशन बनी रह सकती है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इधर दो दिन तक ठंडक कंट्रोल में रहेगी, लेकिन यदि तेज हवा चली तो शीतलहर जोर पकड़ेगा। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान यह भी है कि 2 दिन बाद बनारस में ठंड एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है। कभी-कभी बादल जैसी कंडीशन भी बन सकती है।

सड़कों पर चलना मुश्किल

इधर दो दिन से बारिश होने की वजह से शहर की सड़कों पर कीचड़-कीचड़ हो गया है। सड़कों पर जमी धूल मिट्टी बारिश के पानी से फूलने के बाद खतरा बढ़ा दिए है। कुछ सड़कों पर ज्यादा फिसलन बढ़ जाने से वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह गाडिय़ा फिसलने से एक्सीडेंट भी हुए है। इसके साथ ही पैदल चलने वाले राहगीरों को भी काफी दिक्कते हो रही हैं.

तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम

मौसम वैज्ञानिक एनएन पांडेय के अनुसार गुरुवार को पारा जहां 13 डिग्री के करीब पहुंच गया, वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 19.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाराणसी में दिन में ठंडक थोड़ी ज्यादा, वहीं रात में सामान्य के हिसाब से ठंडक कुछ कम है। हालांकि, बादल छाने की वजह से ये पारा थोड़ा कम है.

इधर दो दिन से ठंड कुछ कम हुई है, लेकिन ज्यादा दिनों तक ऐसा नहीं रहेगा। अभी दो दिन और बारिश होने के आसार हैं। साथ ही कोहरा भी छाया रहेगा। इसके बाद फिर से ठंड अपना प्रचंड रूप दिखा सकता है.

प्रोएसएन पांडेय, मौसम वैज्ञानिक, बीएचयू

Posted By: Inextlive