विंटर वोकेशन में टूरिस्ट प्लेस घूमने के लिए कराया था टिकट बुक 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने कैंसल कराई अपनी टिकट


वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में हजारों ऐसे लोग हैं जिन्होंने इस भीषण ठंड में घूमने का प्लान चेंज कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी वजह कोहरे में लगातार 10 से 20 घंटे लेट चल रही ट्रेनें और कैंसल हो रही फ्लाइटें हैं। टूर ऑपरेटर्स का कहना है कि बनारस में विंटर वोकेशन के समय लाखों की संख्या में लोग दिल्ली, मुबई, कोलकाता, बैगलुरू, शिमला, मनाली, गोवा, उत्तराखंड, शिलांग, नैनीताल, समेत अन्य टूरिस्ट प्लेस घूमने के लिए टिकट बुक कराते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ था, लेकिन पिछले एक सप्ताह से जिस तरह से ठंड पड़ रही है.

केस-1

गुरुधाम निवासी डॉ। संजय शर्मा एक कॉलेज में टीचर है। इन्होंने कॉलेज की छुट्टी होने से पहले विंटर वोकेशन मनाली में मनाने का प्लान किया था। लेकिन भीषण ठंड और घने कोहरे की वजह से लगातार लेट और कैंसिल हो रही ट्रेन और फ्लाइट की वजह से इन्होंने अपना टूर प्लान कैंसल करा दिया। फैमिली से बोलना पड़ा कि कि ट्रेन में लंबे समय तक फंसने से बेहतर है कि बनारस में ही कही घूमकर समय काट लिया जाए.

केस-2

वहीं महमूरगंज में रहने वाली प्रोफेसर डॉ। रूचि ने भी अपनी फैमिली के साथ मुंबई में विंटर वोकेशन बिताने का प्लान बनाया था, लेकिन खबरों में जिस तरह से कोहरे के कारण ट्रेन और फ्लाइटें कैंसल हो रही है और उसके बाद पैसेंजर्स परेशान हो रहे हैं, उसे देखते हुए उन्हें भी अपना टूर प्लान कैंसल करना पड़ गया। इतनी ठंडी में वे न खुद परेशान होना चाहती है न बच्चों को परेशानी में डाल सकती है.

केस-3

भगवानपुर निवासी बैंक कर्मी आशुतोष गुप्ता ने भी पत्नी और बच्चों के साथ नैनीताल और उत्तराखंड की वादियों में घूमने के लिए एक माह पहले ट्रेन का टिकट कराकर रखा था, लेकिन दिल्ली जाने वाली ट्रेने जब 15 से 20 घंटे लेट होने की जानकारी उन्हें मिली तो उन्होंने अपने ट्रेन की टिकट के साथ छुट्टियां भी कैंसल करा दी। ताकि ठंड कम होने के बाद दोबारा छुट्टी लेकर फैमिली को घुमा सकें।

ये तो सिर्फ तीन केस हैं। कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट और फ्लाइटें कैंसल हो रही हैं। उसे देखते हुए आधे से ज्यादा लोग बुकिंग कैंसल करा रहे हैं। यह तो सिर्फ टूर ऑपरेटर्स की बात है, जिन लोगों ने खुद से मोबाइल से टिकट बुक कराया था, वे लोग भी ऐसे मौसम में घूमने से तौबा करते हुए अपनी-अपनी टिकटें कैंसल करा दी है।

मुसीबत से बेहतर है घूमने न जाएं

वहीं विंटर वोकेशन में टूर प्लान करने वाले लोगों का कहना है कि जिस तरह से ठंड पड़ रही है और कोहरे से पूरा जनजीवन प्रभावित है। लगातार हादसे भी हो रहे हैं, ट्रेनें और फ्लाइटें लेट और कैंसल होने से जिस तरह से दिक्कते झेलनी पड़ रही है। उससे बेहतर है कि सफर न ही किया जाए। छुट्टियां तो कभी भी मनाई जा सकती है, लेकिन अगर किसी तरह से चले भी गए और वापस आते समय इससे भयानक स्थिति हो गई तो मुसीबत और ज्यादा बढ़ सकती है। इससे बेहतर है कि विंटर के बजाय समय वोकेशन का प्लान कर लिया जाए।

ठंड से सिर्फ बनारस ही नहीं पूरा उत्तर भारत में लोग परेशान है। ऐसे में लगातार घना कोहरा छाए रहने की वजह से लगातर ट्रेनें लेट चल रही है। कुछ ट्रेनें और फ्लाइट्स कैंसल भी हो रहे हैं। इससे जो लोग घूमने निकले हैं, उन्हें काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं सब विसंगतियों को देखते हुए पिछले एक सप्ताह से बनारस से बाहर जाने वाले लोग अपनी टिकट बुक करा रहे हैं। हजार लोगों में आधे से ज्यादा की टिकट कैंसल करा दी है.

जयंत जायसवाल, टूर ऑपरेटर

Posted By: Inextlive