बीमारों को मिल रही वेटिंग
वाराणसी (ब्यूरो)। मरीज : भइया, हमार एक्स-रे रिपोर्ट कब मिली। लैब टेक्नीशियन : अभी नाहीं, दो बजे के बाद आवा तब मिली, अभी हम अमरनाथ यात्रा जाए वाले यात्री का एक्स-रे करत हईं, ऐसे खाली होब तब हम रिपोर्ट तैयार करब। तब तक बाहर बइठा। यह सिनेरियो है कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल के एक्स-रे विभाग और ईसीजी का, जहां प्रतिदिन जांच के लिए करीब डेढ़ सौ की वेटिंग चल रही है। लिहाजा अगर आप मंडलीय अस्पताल में मरीज एक्स-रे, ब्लड जांच और ईसीजी कराने जा रहे हैं तो एक से दो दिन करना पड़ेगा इंतजार। हजयात्रियों की मेडिकल जांच खत्म होने के बाद अब अमरनाथ यात्रा जाने वाले यात्रियों की भीड़ अस्पताल पहुंच रही है। इसके चलते मरीजों को जांच के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.
एक्स-रे में डेढ़ सौ की वेटिंगकबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में डेढ़ सौ की वेटिंग चल रही है। हालांकि नॉर्मल और डिजिटल एक्सरे होने के बाद भी समय से मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। जब जांच हो जा रही है तो रिपोर्ट के लिए एक दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। एक आदमी नॉर्मल एक्स-रे में तैनात है वहीं डिजिटल एक्स-रे भी एक ही स्टाफ के भरोसे चल रहा है.
मरीजों के साथ यात्रियों की भी जांचमंडलीय अस्पताल में एक्स-रे विभाग में अमरनाथ यात्रा जाने वाले यात्रियों की ही जांच की जा रही है। इसके चलते मरीजों को वेटिंग बनी हुई है। इमरजेंसी में कोई मरीज आ रहा है तो उसको प्रियारिटी के तौर पर किया जा रहा है अन्यथा यात्रियों की मेडिकल जांच की जा रही है। इसके चलते एक्स-रे विभाग के बाहर मरीजों के साथ तीमारदारों की लंबी लाइनें लग जा रही हंै.
ईसीजी में भी करना पड़ रहा इंतजार अमरनाथ यात्रा जाने वाले यात्रियों को ब्लड जांच के बाद एक्स-रे और ईसीजी करना अनिवार्य है। इन तीन विभागों में जांच कराने के लिए यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। जांच का सिलसिला पिछले एक महीने से चल रहा है। पहले हजयात्रियों की मेडिकल जांच हुई। अब अमरनाथ यात्रा जाने वाले यात्रियों की मेडिकल जांच हो रही है। ईसीजी विभाग में जांच कराने के लिए मरीजों को एक से दो दिन का इंतजार करना पड़ रहा है. एक हफ्ता से लगा रहे दौड़कबीरचौरा में मेडिकल जांच कराने आए अमरनाथ यात्री भी यहां की व्यवस्था से काफी नाराज दिखे। उनका कहना था कि 17 अप्रैल से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आ रहे हैं, लेकिन एक हफ्ता का समय बीत जाने के बाद भी नहीं बन पाया। कभी डाक्टर गायब हो जा रहे हैं तो कभी एक्स-रे में विलंब कर दिया जा रहा है। सबसे अधिक तो ईसीजी के लिए परेशान होना पड़ रहा है.
एक रुपए की पर्ची देना अनिवार्य यात्रियों का कहना था कि पहले तो एक रुपए की पर्ची पर मोहर लगवाकर बैंक में देना अनिवार्य है नहीं तो बीमा नहीं होगा। एक रुपए की पर्ची कटवाने के बाद अस्पताल में किसी भी डाक्टर के पास मोहर लगवाने जा रहे हैैं तो डाक्टर मोहर लगाकर अपने पास ही रख ले रहे हैं। इसके चलते और दिक्कत हो रही है। दूसरी पर्ची कटवाने में भी काफी समय लग रहा है। जब फार्म वगैरह भर दिए तो डाक्टर फार्म में नीचे मोहर लगाने की जगह फार्म में जहां फोटो लगा है वहां पर मोहर लगा दे रहे हैं। इसके चलते फार्म ही रिजेक्ट कर दिया जा रहा है। 2 जुलाई तक अमरनाथ पहुंचना है। 25 जून का टिकट है। अभी तक सैकड़ों यात्रियों का मेडिकल सर्टिफिकेट ही नहीं बन पाया है. पिछले एक हफ्ता से हास्पिटल आ रहे हैं। फार्म में कमियां निकालकर वापस कर दिया जा रहा है। इसके चलते काफी परेशानी हो रही है. बीरबल पटेल, यात्रीफार्म पूरा कंपलीट हो गया था लेकिन डाक्टर साहब ने फोटो पर मोहर लगा दिया। इसके चलते फिर से मेहनत करनी पड़ रही है.
अनिल कुमार पटेल, अमरनाथ यात्री सबसे अधिक एक्स-रे और ईसीजी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। दो दिन बाद तो एक्स-रे हुआ है। जांच में काफी समय चला जा रहा है. अभिनव वर्मा, अमरनाथ यात्री 25 जून का टिकट बना है। अभी तक मेडिकल सर्टिफिकेट ही नहीं बना है। अभी आगे कितना परेशान होना पड़ेगा। यह भी पता नहीं है. ओम प्रकाश पटेल, अमरनाथ यात्री हजयात्रियों की जांच खत्म हो गई है। अब अमरनाथ यात्रा जाने वाले यात्रियों की भीड़ मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिए अस्पताल में आ रही है। ईसीजी में दिक्कत हो रही है। बाकी एक्स-रे वगैरह भी किया जा रहा है. डा। एसपी सिंह, एसआईसी