Varanasi news: लेट हो रहीं ट्रेनें, स्टेशन पर कट रही रात
वाराणसी (ब्यूरो)। भारतीय रेल से हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं, लेकिन उनकी परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार लेट हो रही ट्रेन के कारण यात्री समय से अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं और स्टेशन पर सोकर पूरी रात बिता रहे हैं। बात करें स्पेशल ट्रेन की तो उनकी स्थिति और भी खराब है। घंटों लेट हो रहीं ट्रेन के कारण सफर कर रहे यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शुक्रवार को स्टेशन पर यात्री परेशान घूमते रहे। किसी की ट्रेन लेट थी तो कोई अपनी कैंसिल टे्रन के बारे में पता लगाने के लिए इंक्वायरी लाइन में घंटों लगा रहा.
24 घंटे से कर रहे ट्रेन का इंतजार
ट्रेन लेट होने के कारण स्टेशन पर यात्री चादर बिछाकर लेटे रहे। वहीं कुछ यात्री ऐसे भी थे जोकि 24 घंटे से अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। राजचंद्र गौड़ जिन्हें गुरुवार को अमृतसर-हावड़ा मेल ट्रेन से हावड़ा जाना था पर उनकी ट्रेन का रूट बदलने से उनको स्टेशन पर ही रातभर रुककर दूसरी ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने बताया कि वह बनारस अपने परिवार के साथ घूमने आए हुए थे। जाने का टिकट भी पहले से बुक किया था पर गुरुवार की रात को पता चला कि ट्रेन का रूट बदल गया है तो स्टेशन पर ही अगली ट्रेन आने के इंतजार में रात बितानी पड़ी.
सुबह से ट्रेन का इंतजार
वहीं बनारस में आईटीआई का पेपर देने आए रजत कहते हैं कि उनको पवन एक्सप्रेस से बलिया जाना है पर टे्रन का 2 बजे तक कुछ पता नहीं है। सुबह से ट्रेन का इंतजार कर रहे हंै। इंक्वायरी काउंटर में भी घंटों खड़े रहने के बाद कुछ जानकारी प्राप्त होती है और वह भी सही से पूरी जानकारी नहीं देते हैं। किशन कुमार शर्मा जिनको टुंडला जाना था पर उनकी ट्रेन चार घंटे लेट रही। किशन काशी विश्वनाथ के दर्शन करने आए थे और शुक्रवार को उन्हें वापस अपने घर लौटना था लेकिन ट्रेन लेट होने से वह समय से अपने घर नहीं पहुंच पाए.
यह ट्रेनें रहीं लेट
गाड़ी संख्या- 12370 कुंभ एक्सप्रेस लगभग 11 घंटे, 15017 लोकमान्य तिलक गोरखपुर काशी एक्सप्रेस लगभग साढ़े आठ घंटे, 14017 रक्सौल आनंद विहार लगभग आठ घंटे, 13258 आनंद विहार दानापुर जनसाधारण लगभग 12 घंटे, 04080 नई दिल्ली वाराणसी स्पेशल लगभग चार घंटे, 11051 पवन एक्सप्रेस लगभग दो घंटे, 04677 पटना फिरोजपुर स्पेशल लगभग 11 घंटे, 19490 गोरखपुर अहमदाबाद लगभग 10 घंटे, 05068 गोमतीनगर मालातीपतपुर स्पेशल लगभग पांच घंटे, 14854 जोधपुर वाराणसी सिटी लगभग ढाई घंटे,15159 सारनाथ एक्सप्रेस लगभग पांच घंटे, 11037 पुणे गोरखपुर लगभग आठ घंटे, 13258 आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस लगभग 14 घंटे, 14017 रकसौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस लगभग नौ घंटे देरी से वाराणसी जंक्शन पहुंची।
स्टेशन में दूसरी ट्रेन का इंतजार रात से कर रहे हैं। अपने परिवार के साथ स्टेशन की जमीन पर ही रात बितानी पड़ी.
राजचंद्र गौड़
इंक्वायरी काउंटर पर कोई सही से जानकारी नहीं देता है। घंटों से अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.
किशन कुमार शर्मा