पार्किंग लाइसेंस 39, लगते सैकड़ों
वाराणसी (ब्यूरो)। सड़कों की पार्किंग स्मार्ट सिटी बनारस के लिए काला धब्बा बनता जा रहा है। इसके पीछे मेन कारण है कि टू व्हीलर, फोर व्हीलर, आटो व बसों ने अवैध पार्किंग का जखीरा खड़ा करके रखा हुआ है। इस कारण पूरे दिन शहर को जाम के साथ और भी तमाम तरीके की दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है। तपती धूप हो या धुआंधार बारिश, पब्लिक को सड़क पर पिसना पड़ता है। ऐसे में प्रशासन की लापरवाही से पब्लिक की आह तक निकल जाती है, लेकिन उसकी कोई भी खबर लेने वाला नहीं है। बता दें कि शहर में किसी भी तरीके की पार्किंग बनाने के लिए नगर निगम से लाइसेंस लेना होता है। पूरे शहर में पार्किंग के लिए नगर निगम की तरफ से महज 39 लोकेशन पर ही पार्किंग के लाइसेंस दिये गए हैं। इसके बावजूद शहर में सैकड़ो से ज्यादा बस, टू व्हीलर, आटो इत्यादि के पार्किंग लगते हैं.
तेलियाबाग तिराहाशहर के अंधरापुल से महज 500 मीटर की दूरी पर तेलियाबाग तिराहा है। यह तिराहा इतना खतरनाक है कि जरा सी सावधानी हटी तो तुरंत दुर्घटना होने की पूरी संभावना रहती है। ऐसे में इसी तिराहे पर आटो वालों ने बिग बाजार कोलकाता के सामने ही अपनी आटो लगातेे हुए पार्किंग बनाकर रख दी है। इस वजह से जहां पब्लिक परेशान होती है वहीं पूरे दिन जाम की समस्या तेलियाबाग से लेकर अंधरापुल के एरिया में बनी रहती है.
लंका बीएचयू रोड रविदास गेट से लेकर बीएचयू जाने के लिए दो लेन की सड़क है। आलम यह है कि जहां स्ट्रीट फूड वेंडर से कुछ जगह रोड की बचती है वह पार्किंग की जगह बन जाती है। रविदास गेट से मालवीय चौराहे तक दोनों तरफ हजारों की संख्या में टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर गाडिय़ों का रोड किनारे अवैध पार्किंग का जमावड़ा बना रहता है, जिस कारण पब्लिक की आने जाने की परेशानी से लेकर कपड़े फटने तक घटनाओं की समाना करना पड़ता है। हैरान करने वाली बात यह है कि इमरजेंसी केसेज में रविदास गेट से लेकर बीएचयू तक की दूरी को एंबुलेंस को पार करने में आधे घंटे से ज्यादा का वक्त लग जाता है. नगर निगम रोडसिगरा पर ही नगर निगम का हेड आफिस है। यहां जाने के लिए दो रोड है। एक तरफ बाटी-चोखा के दुकानदारों एवं मल्टीस्टोरी बिल्डिगों के कारण 24 घंटे अवैध पार्किंग जारी रहती है। वहीं पब्लिक को जाम से लेकर तमाम तरीके की समस्याओं का सामना करना होता है। नगर निगम के प्रवर्तन दल से लेकर शहर का बाकी अमला भी पूरी तरीके से मौन एवं खामोश साबित होता है.
शहर के जिस भी कोने पर अवैध पार्किंग पाई जायेगी, वहां पर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. दिनेश कुमार पुरी, एडीसीपी, ट्रैफिक पुलिस लंका एरिया में इससे पहले भी इन सभी को पुलिस बल की सहायता से हटाया गया था। वास्तव में यह एक गंभीर समस्या है। इस पर जल्द ही एसपी ट्रैफिक, एसीपी भेलूपुर व एसएचओ लंका के साथ मिलकर कारवाई के लिए नीति बनाई जाएगी. राजेश कुमार अग्रवाल, सहायक नगर आयुक्त, भेलूपुर