काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से वकील रवि पांडेय का पक्ष सुनने के बाद जिला जज डा.अजय कृष्ण विश्वेश ने आदेश सुरक्षित करते हुए चार अक्टूबर की तिथि तय की थी


वाराणसी (ब्यूरो)सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में पं.सोमनाथ व्यास के नाती शैलेंद्र पाठक की ओर से दाखिल वाद को जिला जज की अदालत में स्थानांतरित करने की अपील संबंधित मामले में बुधवार को आदेश आ सकता है।

आदेश है सुरक्षित

बीते शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से वकील रवि पांडेय का पक्ष सुनने के बाद जिला जज डा.अजय कृष्ण विश्वेश ने आदेश सुरक्षित करते हुए चार अक्टूबर की तिथि तय की थी। बता दें ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को सौंपने और वहां पूजा-पाठ करने का अधिकार देने को की मांग को लेकर शैलेंद्र कुमार पाठक ने 25 सितंबर को वाद दाखिल किया था। इसमें बताया था कि वर्षों से दक्षिणी तहखाना व्यास जी के परिवार के कब्जे में रहा है।

करते थे पूजा-पाठ

वर्ष 1993 से पूर्व में उनके पूर्वजों द्वारा वहां पूजा-पाठ और राग-भोग किया जाता रहा है। बाद में प्रदेश सरकार के आदेश पर तहखाने को लोहे की बैरिकेङ्क्षडग से घेर दिया गया। इससे उनके पूर्वजों का पूजा-पाठ बाधित हो गया। वर्तमान में नंदी जी के सामने स्थित तहखाने का दरवाजा खुला है। उस जगह वादी और उनके परिवार को जाने से रोका जाता रहा है। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद की ओर से तहखाने पर कब्जा किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive