वाराणसी सीट पर दस लाख 59 हजार वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया था 2019 में कुल मिलाकर 57.09 प्रतिशत मतदान हुआ था


वाराणसी (ब्यूरो)लोकसभा चुनाव 2019 में वाराणसी सीट से संबद्ध सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर करीब दस लाख 59 हजार वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया था। उनमें छह लाख छह हजार 533 पुरुष, चार लाख 52 हजार 286 महिला और पांच थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे, जबकि इस चुनाव क्षेत्र में थर्ड जेंडर वोटरों की कुल संख्या 118 थी। कुल मिलाकर 57.09 प्रतिशत मतदान हुआ था। उनमें सबसे ज्यादा पोलिंग सेवापुरी विधानसभा इलाके में हुई थी। सबसे कम वोट कैंट विधानसभा क्षेत्र में डाले गये थे। इसमें बीएचयू, छित्तूपुर के दो, रेलवे स्टेडियम, बरेका के बूथ शामिल हैं। वोटिंग में दूसरे स्थान पर शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र रहा।

63.19 फीसदी वोटिंग

वाराणसी लोकसभा सीट पर सर्वाधिक 63.19 फीसदी वोटिंग सेवापुरी विधानसभा इलाके में हुई थी। उस वक्त इस विधानसभा क्षेत्र में कुल तीन लाख 31 हजार 183 मतदाताओं में से दो लाख नौ हजार 283 वोटरों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जिनमें एक लाख 13 हजार 312 पुरुष तथा 95 हजार 971 महिलाएं रहीं। इसके अलावा रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में 58.75 प्रतिशत पोलिंग दर्ज की गयी थी। यहां कुल तीन लाख 90 हजार 884 वोटरों में से दो लाख 29 हजार 650 वोटरों में मतदान किया था। इनमें एक लाख 30 हजार 511 पुरुष, 99 हजार 137 महिला और दो थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे.

उत्तरी से आगे रहा दक्षिणी

शहर उत्तरी विधानसभा इलाके के कुल चार लाख चार हजार 14 मतदाताओं में से 54.71 प्रतिशत ने वोट डाले थे। क्षेत्र में मतदान करने वालों में एक लाख 28 हजार 588 पुरुष, 92 हजार 427 महिला एवं दो थर्ड जेंडर वोटर रहे। शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में कुल 58.16 फीसदी पोलिंग दर्ज हुई थी। यहां कुल दो लाख 96 हजार 513 वोटरों में से एक लाख तीन 72 हजार 449 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इनमें एक लाख तीन हजार 187 पुरुष और 69 हजार 262 महिला वोटर रहीं.

सर्वाधिक वोटर वाले कैंट में सबसे कम मतदान

सर्वाधिक मतदाताओं वाले कैंट विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 52.42 फीसदी पोलिंग हुई। वहां कुल चार लाख 31 हजार 947 वोटरों में से दो लाख 26 हजार 425 मतदाताओं ने मतदान किया था। 2019 के उस लोकसभा निर्वाचन में वाराणसी लोकसभा सीट पर कुल 59.15 फीसदी पुरुषों एवं 54.55 प्रतिशत महिला वोटरों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

सबसे कम वोटिंग वाले बूथ

- 21.24

बीएचयू कला संकाय कक्ष संख्या -1

- 27.04

पूर्व रेलवे जनता विद्यालय छित्तूपुर कक्ष संख्या -2

- 30.67

प्राथमिक विद्यालय पूर्वाेत्तर रेलवे स्टेडियम कालोनी

- 30.70

पूर्व रेलवे जनता विद्यालय छित्तूपुर कक्ष संख्या -1

- 31.44

केंद्रीय विद्यालय नंबर-4 बरेका कक्ष संख्या -4

- 32.39

बीएचयू कलासंकाय कक्ष संख्या -4

- 32.46

कमलापति आदर्श इंटर कालेज कैंट कक्ष संख्या -1

- 33.02

बालिका प्राइमरी पाठकशाला कैंट कक्ष संख्या -1

- 34.24

केंद्रीय विद्यालय नंबर-4 बरेका कक्ष संख्या -3

- 34.82

डीरेका इंटर कालेज वाराणसी केंद्रीय विद्यालय नंबर-4 बरेका कक्ष संख्या -5

सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह ग्रामीण है, लेकिन यहां लोग वोट के प्रति जागरूक है। खेल के लिए इंटरनेशनल स्टेडियम मिला, लेकिन हायर एजुकेशन के टेक्निकल कालेज और हेल्थ के लिए आधुनिक हॉस्पिटल की जरूरत है.

रमेश पटेल, सेवापुरी

पीएम नरेंद्र मोदी ने सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के जयापुर गांव को पहला आदर्श गांव चुना था, जिससे यहां लोगों को खुशी थी। इसके बाद कुछ खास नहीं मिला। अमूल की तरह यहां भी कोई प्लांट लग जाए तो युवाओं को रोजगार मिलेगा.

सुरेंद्र राय, सेवापुरी

Posted By: Inextlive