Varanasi news: एक लाख लोग करेंगे भजन कीर्तन
वाराणसी (ब्यूरो)। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान होंगे काशी में एक लाख लोग भजन कीर्तन करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सुहेलदेव नगर के पदाधिकारियों ने राजा बाजार स्थित शिव मंदिर में बैठक की। प्रभु श्रीराम मंदिर के मंदिर में उत्सव के अवसर पर काशी में श्री राम कलश यात्रा 31 दिसंबर को दोपहर में घोषाबाद नरेंद्र कंप्यूटर से प्रारंभ होगी, जो नदेसर रामलीला मैदान होते हुए राजा बाजार, मिंट हाउस, वरुणा पुल, क्लार्क होटल, जेएचवी मॉल होते हुए सदर बाजार श्री हनुमान मंदिर के पास आकर समाप्त होगी.
22 को करें भजन कीर्तन
सभी पदाधिकारियों ने 22 जनवरी को अयोध्या में उत्सव मनाया जाएगा। काशी में करीब एक लाख लोग भजन कीर्तन करेंगे। बैठक के बाद अक्षत, प्रभु श्रीराम का चित्र, पत्रक लोगों में वितरण करने के लिए दिया गया और लोगों से अपील की गई कि 22 जनवरी को राम मंदिर का अयोध्या में अभूतपूर्व आनंद का वातावरण होगा। बैठक में चंचल, अजय सिंह, राधेश्याम, गौतम मिश्रा, सोमनाथ विश्वकर्मा, रंजीत, अभिषेक ओझा, अरविंद जायसवाल, पार्षद राजेंद्र यादव, दिलीप, संजीव, जितेंद्र गुप्ता, राजकुमार, राजन, सुनील, जय विश्वकर्मा मौजूद थे.