Varanasi news : बनारस में एक लाख कंज्यूमर्स को मिलेगा ओटीएस का फायदा
वाराणसी (ब्यूरो)। अगर आप बिजली विभाग के बकायेदारों की सूची में शामिल है या बकाया बिल होने से आपकी बिजली कट गई है और एक साथ रूपए जमा नहीं कर पाने से परेशान है तो आपकी यह परेशानी अब समाप्त होने वाली है। क्योंकि ऐसे लोगों के लिए एक बार फिर वन टाइम सेटलमेंट यानी ओटीएस योजना की शुरुआत होने जा रही है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन यूपीपीसीएल बिजली के बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू करने जा रहा है। योजना से जिले के करीब एक लाख से ज्यादा बिजली के बड़े-छोटे बकाएदार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा.
54 दिनों तक लागू रहेगी योजना
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक घरेलू उपभोक्ताओं को यूपीपीसीएल दिवाली का तोहफा देते हुए शत प्रतिशत सरचार्ज माफी का लाभ देने जा रहा है। योजना करीब 54 दिनों तक लागू रहेगी, जो कि तीन फेज में होगी। पहला फेज 8 से 30 नवंबर, दूसरा फेज एक दिसंबर से 15 दिसंबर और तीसरा चरण 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक का होगा। एक किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान के साथ किस्तों में भुगतान के दो विकल्प दिए गए हैं। ऐसा इसलिए कि जो उपभोक्ता एक साथ पैसा जमा नहीं कर पाते उनके लिए बकाया जमा करना आसान हो जाए।
बकाये के पूर्ण भुगतान पर 90 प्रतिशत की छूट
30 नवंबर तक अपने बकाए का पूर्ण भुगतान पर 90 प्रतिशत की छूट, तीन किस्तों में भुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट तथा 6 किस्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं घरेलू श्रेणी के बकाएदार उपभोक्ताओं को एक से 15 दिसम्बर तक पूर्ण भुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट, तीन किस्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत और 6 किश्तों में भुगतान पर 60 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं 16 दिसम्बर के बाद पूर्ण भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट, 3 किस्तों में भुगतान पर 60 प्रतिशत और 6 किस्तों में भुगतान पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसी तरह से 3 किलोवाट भार तक के वाणिज्यिक श्रेणी के उपभोक्ताओं द्वारा 30 नवंबर तक अपने बकाए का पूरा भुगतान करने पर 80 प्रतिशत और 3 किस्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
कैसे और कब तक कर सकेंगे आवेदन
योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता पावर कारपोरेशन की वेबसाइट यूपीपीसीएल.ओआरजी पर जाकर योजना के अंतर्गत छूट के बाद देय राशि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें बिजली बिल पर अंकित खाता संख्या फीड करते ही उपभोक्ता को समस्त विवरण जिसमें देय धनराशि, मूल धनराशि, सरचार्ज में छूट, भुगतान के लिए राशि आदि दिखने लगेंगे। इसके अलावा अधिशासी अभियंता और एसडीओ कार्यालय और सीएससी पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
पावर कारपोरेशन की ओर से बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए ओटीएस योजना की शुरुआत होने जा रही है। इसमे उपभोक्ताओं को बकाए बिल पर 40 से लेकर 100 प्रतिशत तक सरचार्ज में छूट मिलेगी.
अनूप सक्सेना, एसई फस्र्ट, पीवीवीएनएल