नगर निगम की तरफ से टैक्स इंस्पेक्टरों द्वारा प्रति दिन जोनवार कराई जा रही घोषणा प्रति दुकान 5 हजार चालान की होगी कार्रवाई और जब्त होंगे एड मैटेरियल

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस स्मार्ट सिटी के अंदर जी-20 के दूसरे दौर की वार्ता जून माह में प्रस्तावित है। इसको देखते हुए पहले दौर की वार्ता के दौरान तैयारी में जो चीजें रह गई थीं, उनको पूरा करने और शहर को चमकदार के साथ साफ-सुथरा दिखाने के लिए नगर निगम की तरफ से अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। नगर निगम की तरफ से शहर के सभी सड़कों पर स्थित शापिंग काम्पलेक्स, दुकान, रेस्टोरेंट, होटल, शापिंग माल, मल्टीप्लेक्स आदि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को एक रूप में दिखाने और शहर की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए प्रयास किये जा रहे हंै। इसके लिए नगर निगम के विज्ञापन विभाग ने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं कि कोई भी दुकानदार या प्रतिष्ठान अपनी दुकान की पहचान और प्रचार-प्रसार के लिए अपने प्रतिष्ठान के सामने एक से ज्यादा विज्ञापन नहीं कर सकता है। यदि कोई एक से ज्यादा करता है तो उस पर कार्रवाई तय है.

शुरू हो गई घोषणा

नगर निगम द्वारा अपने नये नियम के व्यापक प्रचार प्रसार और लोगों के द्वारा इसे फालो कराने के लिए व्यापक रूप से अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके तहत नगर निगम द्वारा प्रत्येक जोनल कार्यालयों में तैनात रेवेन्यू इंस्पेक्टर के द्वारा जोनवार उनके इलाके में लाउडस्पीकर द्वारा घोषणा कराई जा रही है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि यदि कोई भी नागरिक घोषणा से पूरी बात को नहीं समझ पाता है और वह गाड़ी के करीब आकर पूरी बात को जानना चाहता है तो उसे विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही जोनल कार्यालयों में जन चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें.

एक प्रतिष्ठान, एक बोर्ड है फार्मूला

नगर निगम द्वारा एक प्रतिष्ठान, एक बोर्ड के फार्मूले को स्मार्ट सिटी चंडीगढ़ से लिया गया है। जैसा कि चंडीगढ़ में भी शहर के प्रत्येक प्रतिष्ठानों के सामने विज्ञापन के लिए मात्र एक बोर्ड ही लगाया जाता है। उसी को ध्यान में रखते हुए वाराणासी नगर निगम के अधिकारी अब बनारस में भी लागू कर रहे हैं। इसके लिए निगम की तरफ से सभी प्रतिष्ठानों को एक बोर्ड लगाने की इजाजत होगी। इसके लिए बकायदा उन्हें अपने प्रतिष्ठान के ऊपर लगाने की इजाजत दी जायेगी। कोई भी प्रतिष्ठान संचालक अब इधर-उधर, अगल बगल, पोल, रोड पर बोर्ड नहीं लगा सकेगा। यदि इसके बाद भी वह ऐसा करता है तो उसके पर कार्रवाई की जायेगी.

मूवमेंट में होगा सुधार

प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा अपनी दुकान के व्यापक प्रचार के लिए अपनी दुकान के आमने-सामने के साथ ही रोड और खंभे पर भी बोर्ड लगा दिए जाते हैं जिस कारण यातायात प्रभावित होता है। इसके साथ ही सड़कों पर जाम लग जाता है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा परेशानी का सामना पैदल यात्री को करनी होती है। इतना ही नहीं इस कारण खास तौर पर शहर की सुंदरता प्रभावित होती है.

दुल्हन जैसी हो जायेगी काशी

बनारस को सजाने के लिए अधिकारियों के द्वारा रोजाना कुछ न कुछ नये प्रयोग किये जा रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रतिष्ठानों के बेतरतीब और ऐड़े तिरछे लगे बोर्डों के कारण आम जनमानस की परेशानी के साथ ही शहर की सुंदरता और छवि भी खराब होती थी। इसको सुधारने के लिए नगर निगम की तरफ से नया प्रयोग किया जा रहा है। इसके बाद भी यदि कोई प्रतिष्ठान संचालक मनमानी करता है तो उसके खिलाफ विधिक कारवाई की जायेगी। इसमें प्रारंभिक तौर पर उसके खिलाफ उसके बोर्डों को हटवाने की कारवाई की जायेगी। साथ ही बोर्डों को हटाने में आये हुए खर्चे की भरपाई भी प्रतिष्ठान के मालिक से कराई जायेगी। साथ ही प्रतिष्ठान प्रति एक्स्ट्रा बोर्ड पांच हजार के हिसाब से चालान भी किया जायेगा। साथ ही एड मैटेरियल भी जब्त होंगे.

शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए रेवेन्यू इंस्पेक्टर के माध्यम से सभी प्रतिष्ठान संचालकों को सूचित करवाया जा रहा है। इसके बाद भी यदि कोई मनमानी करता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी.

प्रदीप कुमार मिश्रा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर निगम

Posted By: Inextlive