वाराणसी में बोली लगाकर नंबर बुक कराने वाले घटे
वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी में महंगी कार समेत हर तरह की गाड़ी खरीदने वालों की संख्या बढ़ी है, लेकिन पैसा देकर फैंसी और वीआईपी नंबर बुक कराने वाले घट रहे हैं। हालांकि आकर्षक और अति आकर्षक नंबर लेने वालों की संख्या में बहुत कम गिरावट है। पसंदीदा कुछ आकर्षक नंबरों की आज भी डिमांड है। इनमें एक, तीन, सात, नौ, 1111, 0786, 0777, 0077, 0100, 0099, 0016 समेत अन्य नंबर शामिल हैं, जो आज भी तुरंत बिक जाते हैं। अन्य नंबर पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर लोग खरीद लेते हैं। यह सिलसिला कोरोना काल से शुरू हुआ है, जो अब भी जारी है। इन सबके बावजूद 347 फैंसी नंबरों में 150 से 200 ऐसे नंबर हैं, जो हर सीरीज में खाली जा रहे हैं.
आधार मूल्य भी बढ़ापांच साल पहले की तुलना में नंबरों का आधार मूल्य भी बढ़ा है। पहले जहां प्रमुख नंबर का आधार मूल्य 15 हजार रुपये था, वहीं अब बढ़कर एक लाख रुपये हो गया है। इस रकम से नंबर की नीलामी शुरू होती है, जोकि एक जैसे सबसे ज्यादा बिकने वाले नंबर के लिए आठ लाख या इससे अधिक कीमत तक पहुंचती है। सामान्य पसंदीदा नंबर की बिक्री में कमी आई है, लेकिन यह अभी भी आकर्षक नंबर से अधिक बिकते हैं। सामान्य पसंदीदा नंबर सस्ते होते हैं। इसमें दोपहिया वाहन के लिए एक हजार रुपये और चारपहिया वाहन के लिए पांच हजार रुपये निर्धारित हैं। सामान्य पसंदीदा नंबर में शुल्क लगने की व्यवस्था शुरू होने से पहले लोग परिवहन विभाग में आवेदन करते थे.
ऑनलाइन बुक होते हैं नंबर परिवहन विभाग की वेबसाइट पर फैंसी, आकर्षक और अति आकर्षक नंबर की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण और बोली की सुविधा है। नीलामी के नतीजे भी वेबसाइट पर जारी होते हैं। वहीं सामान्य पसंदीदा नंबर के लिए वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाकर नंबर बुक कर सकते हैं। निर्धारित शुल्क भी ऑनलाइन जमा करना होता है. फैंसी और वीआईपी नंबर की डिमांड है, लेकिन अब बोली कम लगती है। एक लाख रुपये से शुरुआत होती है। हालांकि आकर्षक नंबर वालों की संख्या पहले ही जैसी है. सर्वेश चतुर्वेदी, एआरटीओ प्रशासन