Varanasi news: सेलिब्रिटी के लुक को कॉपी कर रही ब्राइड
वाराणसी (ब्यूरो)। हर लड़की शादी के दिन सबसे खूबसूरत और सबसे अलग दिखना चाहती है। इसके लिए वह अपने कपड़े, ज्वैलरी, मेकअप और हेयरस्टाइल में ट्रेंड को अपनाती हैैं। अगर आप जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं तो इन ट्रेंडी मेकअप के बारे में जान लें.
स्किन टोन से मैच करें
ब्यूटी एंड जॉय पार्लर की ओनर हिमानी जायसवाल बताती हैं कि किसी भी मेकअप को चुनते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि वो आपकी स्किन टोन के साथ मैच करें, क्योंकि हर किसी की स्किन टोन अलग-अलग होती है। साथ ही मेकअप का कपड़ों से गहरा कनेक्शन होना चाहिए.
सॉफ्ट स्मोकी आईज मेकअप
हेड क्वीन विद मिस्टर सैलून की ओनर रिचा दुबे कहती हैं कि शादी में ब्राइट मेकअप कराने का दौर अब कम हो गया है। अब गल्र्स बेहद लाइट मेकअप कराकर खुद को सेलिब्रिटी लुक देती हैं। इस समय सॉफ्ट और सटल मेकअप ट्रेंड पर हैैं। ऐसे में आप भी अपनी आंखों के लिए पेस्टल स्मोकी आई मेकअप को चुन सकती हैं जो दिखने में काफी सॉफ्ट सा दिखता है। इस मेकअप ट्रेंड को इन दिनों शादी के लिए दुल्हन से लेकर और लड़कियां भी पसंद कर रही हैं.
एचडी और एयरब्रश मेकअप
दुल्हन के चेहरे पर मेकअप की ढेर सारी पर्त बीते दिनों की बात हो गई है। अब मेकअप केवल चेहरे के फीचर्स को उभारने और उन्हें खूबसूरत बनाने के लिए होता है। सेलेब्रिनो ब्यूटी पार्लर एंड मेकअप स्टूडियो के ओनर आनंद बताते हैं कि लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड में एचडी मेकअप, न्यूड मेकअप और एयरब्रश मेकअप हैै। इन दिनों सटल मेकअप भी खूब पंसद किया जा रहा है, जिसमें ब्लशर, ब्रांजर और हाईलाइटर शामिल हैं.
नो मेकअप लुक
लाइट पिंक और न्यूड शेड की लिपस्टिक के साथ नो मेकअप लुक दुल्हन की पहली पसंद बन रहा है। अब बहुत ओवर मेकअप कोई कराना पसंद नहीं करता हैै। मेकअप के साथ ही दुल्हन इन दिनों भारी ज्वैलरी को हटाकर हल्की-फुल्की ज्वैलरी को अपने लुक के लिए चुन रही हैं.
ओपन हेयर से सेलिब्रिटी लुक
हेड क्वीन विद मिस्टर सैलून की ओनर रिचा दुबे कहती हैं कि जबसे आलिया भट्टï ने अपनी वेडिंग में ओपन हेयर स्टाइल की है, तबसे यह लुक काफी ट्रेंड पर आ गया है। ज्यादातर महिलाएं पार्लर में ओपन हेयर स्टाइल की डिमांड कर रही हैं। यह स्टाइल देखने में काफी क्लासी लगता है। साथ ही आप ओपन हेयर में टियारा लगाकर बेहद खूबसूरत दिखेंगी। साइड बन्स भी दुल्हन अपनी वेंडिग के लिए चुन रही हैैं.
मेकअप के सही कॉन्ट्यूरिंग
इन दिनों कॉन्ट्यूरिंग का काफी क्रेज है। इसका यूज चेहरे की जॉलाइन से लेकर नाक और बाकी फीचर्स को शार्प दिखाने के लिए किया जाता है। इसलिए मेकअप के साथ ही कॉन्ट्यूरिंग को भी लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं। इसमे चेहरे को सही शेप मिलता है और खूबसूरती निखर कर सामने आती है.