जलकल का एक नया प्रस्ताव इन सिल्ट और गाद के माध्यम से विभाग बनाएगा जैविक खाद शहर के किसानों से लेकर पूर्वांचल के अन्य जिलों में करेगा सप्लाई

वाराणसी (ब्यूरो)जलकल विभाग अबकी सीजन की बारिश से पहले शहर के लोगों के लिए नई सौगात लेकर आया है। इस दौरान जलकल के द्वारा शहर के अंदर जिसे नालों की सफाई होती है और उससे जो सिल्ट और गाद निकलती है, उसका त्वरित निस्तारण किया जायेगा। इस निस्तारण के पश्चात जलकल के द्वारा उसको जैविक खाद के रूप में कंवर्ट किया जायेगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जलकल के द्वारा अपने परिसर के अंदर मोबाइल फिकल स्लज सैफ्टेज मैनेजमेंट यूनिट बनाई जा रही है। यह यूनिट पूरे वर्ष ट्रायल के पश्चात शहर में कार्य करेगी। इसके पश्चात इसकी सफलता को ध्यान में रखते हुए इस यूनिट को पूर्वांचल के अन्य जिलों में भी एक्टिवेट किया जायेगा। इसके साथ ही जैविक खादों का निर्माण किया जायेगा.

सफाई के बाद तुरंत उठाया जायेगा सिल्ट और गाद

आम तौर पर देखा जाता है कि बारिश की शुरुआत से पहले शहर के अंदर सभी नालों और नालियों की साफ सफाई कराई जाती है, जिससे बारिश के दिनों में पानी निकलने के लिए कोई परेशानी न हो। सिल्ट और गाद को दो से तीन दिन के लिए सड़क पर सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है। इसके बाद उठाया जाता है। अगर कहीं बारिश हो जाये तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है। इसी बात को ध्यान मेंं रखते हुए जलकल की मोबाइल यूनिट कार्य करेगी और सफाई के तुरंत बाद सिल्ट और गाद को उठा लेगी। इसके पश्चात जैनिक पदार्थ को अलग कर देगी और तरल पदार्थ को अलग कर देगी.

लहलहाएगी फसल

जलकल द्वारा जो यह ट्रायल पूरे पूर्वाांचल में किया जा रहा है, यह पहला ट्रायल है। जलकल की टीम ने इस मेथड को तमिलनाडु से हायर किया है। वहां पर इसी मेथड से चेन्नई और मदुरै मेें भी सिल्ट और गाद का निस्तारण किया जाता है। जलकल का कहना है सिल्ट को यूनिट के माध्यम से छोटे छोटे ब्रिक में कंवर्ट किया जायेगा। इसके बाद स्टोर किया जायेगा। इसके बाद इसी ब्रिक को फसलों में जैविक रसायन का मिश्रण करते हुए खेती में इस्तेमाल किया जायेगा। बताया जा रहा है कि इससे फसल की गुणवत्ता में भी सुधार आयेगा.

किसानों को 1 रुपये किलो करेंगे सेल

जलकल के द्वारा सड़कों से सिल्ट और गाद को मोबाइल फिकल स्लज सैफ्टेज मैनेजमेंट यूनिट के माध्यम से तत्काल उठाया जायेगा। इसके बाद ये मशीन छोटे छोटे ब्रिक में सिल्ट को कंवर्ट करने के बाद अपने प्लांट में रखेंगे। प्लांट में फिर इसे टीम के मदद से जैविक खाद के लिए दो रूप में कंवर्ट किया जायेगा। जिसमें पहला स्वरूप छोटे छोटे दाने के रूप में होगा। इसके बाद दूसरे रूप में इसे पाउडर के रूप में कंवर्ट किया जायेगा। इसके बाद सबसे पहले इसका इस्तेमाल शहर की ग्रीनरी से लेकर नर्सरी में इस्तेमाल किया जायेगा। इसे काउंटर लगाकर किसानों को सेल किया जायेगा। इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले इसके प्रचार प्रसार के लिए किसानों को फ्री दी जायेगी। इसके पश्चात इसे लागत रेट के रूप में सेल किया जायेगा.

मोबाइल फिकल स्लज सैफ्टेज मैनेजमेंट यूनिट गाड़ी की मदद से सड़कों से सिल्ट और गाद को तुंरत उठाया जायेगा। इसकी मदद से सड़कों पर दो से तीन दिन गंदगी नहीं रहेगी। इसके पश्चात इसे छोटे छोटे ब्रिक में कंवर्ट करते हुए जैविक खाद के रूप में कंवर्ट किया जायेगा.

सिद्धार्थ कुमार, सचिव, जलकल

Posted By: Inextlive