- विद्यापीठ परिसर में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि का क्षेत्रीय कार्यालय खुला

- पूर्वाचल के सात जिलों के हजारों छात्रों के लिए होगा मददगार

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में अब उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (प्रयागराज) का क्षेत्रीय कार्यालय खुल गया है। परिसर स्थित बौद्ध भवन में इसका औपचारिक उद्घाटन मंगलवार को टंडन मुक्त विवि की कुलपति प्रो। सीमा सिंह व विद्यापीठ के कुलपति प्रो। आनंद कुमार त्यागी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रो। त्यागी ने कहा कि राजर्षि टंडन विवि उन छात्रों के लिए बेहद उपयोगी है जो रेगुलर पढ़ाई करने में सक्षम नहीं हैं। प्राइवेट शिक्षा भी अब सब जगह उपलब्ध नहीं है ऐसे में राजर्षि टंडन का यह केंद्र वाराणसी सहित आसपास के जिलों के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी होगा। प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए राजर्षि टंडन एक बेहतर विकल्प है। वहीं, कुलपति प्रो। सीमा सिंह ने कहा कि यह केंद्र पूर्वाचल के सात जिलों के हजारों छात्रों के लिए काफी मददगार होगा। इस केंद्र पर छात्रों को हर सुविधा प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम का अतिथियों द्वारा शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व विवि की छात्राओं द्वारा स्वागत गान तथा सरस्वती वंदना से हुआ। संचालन क्षेत्रीय समन्वयक डा। एसके सिंह ने किया। इस मौके पर काशी विद्यापीठ की कुलसचिव डा। सीमा पांडेय, प्रो। दिवाकर सिंह, प्रो। निरंजन सहाय, डा। केके सिंह आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive