सुरसरी के तट पर कैलाश सत्यार्थी की सेल्फी
-नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी गंगा आरती देख हुए भाव विभोर
VARANASIनोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी मंगलवार को बनारस पहुंचे। शाम को बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका और गंगा आरती की अनुपम छटा निहारी। उनके मन को बनारस कुछ ऐसा भाया कि देर तक गंगा की लहरों को निहारते रहे। अपनी पत्नी सुमेधा के साथ सेल्फी लेने से भी खुद को रोक नहीं सके। कैलाश सत्यार्थी शाम हवाई जहाज से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से सीधे विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा दरबार में मत्था टेका। फिर गंगा आरती देखने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। दोनों ने गंगा तट के मनोरम दृश्य को जी भर के देखा। कैलाश ने कहा कि काशी में गंगा की नियमित आरती होना सुखद है। गंगा संरक्षण को उन्होंने प्राथमिकता बतायी। नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी का व्याख्यान बुधवार को बीएचयू में होगा। विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित 'सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत' विषयक व्याख्यान का आयोजन स्वतंत्रता भवन में पूर्वाह्न क्क्.फ्0 बजे से होगा।