लगेंगे पौधे तालाब का बदलेगा स्वरुप
-बीडीओ ने देऊरा कला तालाब का लिया जायजा, तालाब के भीटों पर पौधरोपण का दिया निर्देश
चकिया(चंदौली): नक्सल प्रभावित नौगढ़ में तालाब निर्माण व जीर्णोद्वार को लेकर गंभीर हुए गांव के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों का प्रयास रंग लाने लगा है। खंड विकास अधिकारी जेपी सिंह लगातार मॉनिट¨रग कर रहे हैं। मंगलवार को देऊरा कला गांव स्थित तालाब के भीटे पर पौधरोपण करने को निर्देशित किया। देऊरा कला गांव के सार्वजनिक तालाब के जीर्णोद्वार तीन लाख 78 हजार रुपये स्वीकृत हुए है। मुख्यमंत्री जल संचय योजना के तहत अवमुक्त हुए धन से मनरेगा के तहत कार्य किया जा रहा है। ग्राम प्रधान शदानंद व सचिव महेंद्र मौर्य की देखरेख में तालाब के हो रहे कायाकल्प में 75 मनरेगा मदजूरों को लगाया गया है। ग्राम प्रधान समेत गांव के जागरूक कहते हैं कि इस तालाब का अस्तित्व खतरे में पड़ गया था। पशु पक्षियों जीव जंतुओं को पीने के पानी की गंभीर समस्या फरवरी माह में ही उत्पन्न हो जाती थी। इस बाबत प्रधान के के नेतृत्व में बीडीओ से मिलकर जल संरक्षण को धरातल पर लाया गया। वनांचल के गांव-गांव में तालाब निर्माण व जीर्णोद्वार में खून पसीना एक किए खंड विकास अधिकारी जल संचय के साथ पौधरोपण को गति देने में लगे हुए हैं। देऊरा कला गांव स्थित तालाब का जायजा लेने पहुंचे बीडीओ ने प्रधान सचिव को स्पष्ट निर्देश दिया कि तालाब के भीटों पर फलदार व छायादार पौध रोपित किए जाए।