गर्ल्स के लिए खुला रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल
VARANASI: बीएचयू एग्रीकल्चर साइंस की स्टूडेंट्स के लिए रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल के नवनिर्मित फर्स्ट व सेकेंड फ्लोर का गुरुवार को इनॉगरेशन हुआ। वीसी डॉ। लालजी सिंह ने यूनिवर्सिटी क्लब के पास स्थित इस हॉस्टल का इनॉगरेशन किया। हास्टल में नए रूम के निर्माण पर ब्.भ् करोड़ रुपये का खर्च आया है। फर्स्ट फ्लोर पर पहले फ्ख् कमरे निर्मित थे। छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा के लिए इसी बिल्डिंग के फर्स्ट तथा सेकेंड फ्लोर पर 7ब् नए रूम्स का निर्माण किया गया है। अब टोटल क्0म् रूम्स डबल सीटेड आधार पर तैयार हैं इनॉगरेशन के दौरान प्रो। वीएस सिंह, प्रो। विनय कुमार सिंह, प्रो। रवि प्रताप सिंह, प्रो। जीसी मिश्रा, प्रो। जेपी शाही, प्रो। सीपी श्रीवास्तव व प्रो। पीके सिंह दीक्षित प्रेजेंट रहे।