बाबा विश्वनाथ का दर्शन पाकर हम धन्य हो गए : देउवा
वाराणसी (ब्यूरो)। नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउवा रविवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा का दरस-परस (दर्शन-स्पर्श) किया। सपत्नीक विधि-विधान से पूजन-अभिषेक किया। गंगा तट तक विस्तारित नव्य-भव्य धाम परिसर की आभा देख अभिभूत हो उठे। अपने मन के भावों को विजिटर बुक में उन्होंने नेपाली भाषा में शब्द दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि बाबा के दर्शन पाकर हम इस जन्म में धन्य हो गए। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद भी दिया.
पीएम देउबा रविवार सुबह लगभग दस बजे पत्नी आरजू राणा देउबा संग निजी विमान से लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की और कुछ ही देर में वाहनों का काफिला काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव दरबार के सामने था। देउबा दंपती ने भैरवाष्टक मंत्रों के बीच तेल अर्पण, पूजन और धूप-दीप-कपूर से आरती की। सीएम योगी ने दौना की माला से स्वागत किया। विश्वनाथ धाम के फूलों से महमह करते नव्य भव्य परिसर में प्रवेश करते ही वेद मंत्रों के बीच शिव-पार्वती स्वरूप कलाकारों द्वारा बजाए जा रहे 51 डमरूओं की गडग़ड़ाहट ने नेपाली पीएम का दिल जीत लिया। अयोध्या से आईं च्च्चियों ने फूल बरसाए तो मथुरा के कलाकारों ने ढोल की थाप से अभिनंदन किया। नेपाली पीएम ने गर्भगृह में बाबा का विधि-विधान से षोडशोपचार पूजन किया। सीएम ने अंगवस्त्रम, रुद्राक्ष की माला, प्रसाद व स्मृति चिह्न भेंट किया।
नेपाल व भारत की समृद्धि का संकल्प विश्वनाथ धाम की छटा निरखते देउबा ललिताघाट स्थित पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे। नेपाल सरकार की ओर से संरक्षित व संचालित मंदिर में विशेष पूजन, अभिषेक-आरती की। इसमें नेपाल और भारत की समृद्धि के लिए संकल्प लिया। नेपाल मूल के अर्चक टेकनारायन ने विधि-विधान से पूजन कराया। पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष स्वामी ओंकारानंद, सचिव गोपाल अधिकारी, मैनेजर रोहित ने अंगवस्त्रम व प्रसाद भेंट किया. नेपाल से विकास का रिश्ता बनाएगा यूपी : योगीकाशी दौरे पर पहुंचे नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा के साथ द्विपक्षीय वार्ता में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार नेपाल के साथ विकास का संबंध भी मजबूत करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सदियों से दोनों देशों के बीच में धार्मिक व सांस्कृतिक रिश्ता रहा है। उन विरासतों के संरक्षण के साथ अब विकास के आयाम पर दोनों सरकारों को मिलकर काम करना चाहिए। नदेसर स्थित होटल ताज में करीब 45 मिनट तक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर वार्ता हुई। सीएम ने कहा कि अयोध्या-जनकपुर और काशी विश्वनाथ-पशुपति नाथ का रिश्ता काफी प्राचीन है। इन रिश्तों के जरिए अब दोनों देशों के युवाओं को रोजगार और आधारभूत विकास पर भी जोर देना होगा। सीएम ने रामायण सर्किट व बुद्ध सर्किट की चर्चा करते हुए कहा कि पीएम की ये महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को नेपाल तक विस्तार किया जा सकता है। सीएम ने पीएम को आश्वास्त किया कि प्रदेश से सटी नेपाल की सीमाओं पर सरकार हमेशा नेपाल की मदद करेगी। नेपाली पीएम ने योगी आदित्यनाथ को दोबारा सीएम बनने की बधाई दी।
देउबा ने किया वृद्धाश्रम के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यासनेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने रविवार को ललिता घाट स्थित वृद्धाश्रम आश्रम के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। नेपाली पीएम ललिता घाट स्थित पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में करीब 35 मिनट समय व्यतीत किया। सर्वप्रथम उन्होंने पशुपतिनाथ का अभिषेक किया। इसके उपरांत वृद्धाश्रम के प्रवेश द्वार की ओर गए, जहां उन्होंने जीर्णोद्धार कार्य के लिए भूमि पूजन किया। पशुपतिनाथ का अभिषेक एवं भूमि पूजन का विधान काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक पं। टेक नारायण ने संपन्न कराया। पूजन के उपरांत नेपाली पीएम ने वृद्धाश्रम में रहने वाली नेपाल की माताओं से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा। वृद्ध माताओं ने उन्हें बताया कि उनके रहने का स्थान बहुत जर्जर हो गया है। कभी भी कोई घटना हो सकती है। इस पर नेपाली पीएम ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि इस बारे में यहां के अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया था। ऐसी कोई स्थिति न हो इसलिए नेपाल सरकार ने युद्ध स्तर पर इस परियोजना पर काम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उनके आश्रम का जीर्णोद्धार हो जाएगा। इससे पूर्व पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचने पर नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का अंगवस्त्रम बैठकर मंदिर परिवार की ओर से स्वागत किया गया उनके सम्मान में डमरू दल ने निनाद भी किया.