विशेश्वरगंज में बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन करने प्रतिदिन आते हैं हजारों श्रद्धालु व्यापारियों ने दी चेतावनी अगर समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो आंदोलन तय

वाराणसी (ब्यूरो)विशेश्वरगंज के व्यापारियों ने विशेश्वरगंज मंडी में यूरिनल से लेकर पानी की व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन से मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी में न तो यूरिनल हैं और न ही पानी पीने की व्यवस्था, जबकि प्रतिदिन यहां पर हजारों की संख्या में दर्शनार्थी बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन करने आते हैं.

तेल अनाज की मंडी

विशेश्वरगंज भैरोनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता का कहना है कि विशेश्वरगंज पूर्वी उत्तर प्रदेश की अनाज, तेल, घी, चीनी, गुड़, केराना, दूध, दवा एवं आवश्यक सामग्रियों आदि के थोक व फुटकर व्यापार की सबसे बड़ी मंडी है, जहां लगभग दस हजार व्यापारी एक साथ व्यापार करते हैं। हजारों व्यापारी, ग्राहक, नागरिक व्यापार के सिलसिले में प्रतिदिन विश्वेश्वरगंज मंडी में आते हैं और प्रतिदिन राजस्व के रूप में सरकार को करोड़ों रुपये अदा करते हैं। इसके बाद भी विश्वेश्वरगंज मंडी क्षेत्र में आम नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.

शौचालय पार्किंग की व्यवस्था नहीं

व्यापारियों का कहना है कि मंडी क्षेत्र में प्रतिदिन बाबा कालभैरव का दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसके बाद भी नगर निगम ने एक भी यूरिनल की व्यवस्था नहीं की है। यही नहीं पीने का पानी, पेशाबघर, विश्राम स्थल, पार्किंग स्थल, सीसी कैमरे, पुलिस पेट्रोलिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था का अभाव है.

मंडी में कूड़ाघर

व्यापारियों ने कहा कि पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी के बीचों-बीच एक वृहद कूड़ा घर है जहां शहर के 20 से ज्यादा मुहल्लों का कूड़ा संग्रह करने का केंद्र बनाया गया है। कूड़े के अंबार से हमेशा बदबू आती रहती है। इसे हटाने के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगाई गई लेकिन नहीं हटाया गया। व्यापारियों ने कहा कि अगर मंडी की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर नहीं किया गया तो व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Posted By: Inextlive