Lok sabha Election 2024 Varanasi: उबड़-खाबड़ एरिया में तान दिया शामियाना
वाराणसी (ब्यूरो)। 9 दिन बाद लोकसभा चुनाव है। इसके लिए जोरों से तैयारी चल रही है। स्कूल और विभागों को पोलिंग बूथ बना दिया गया है। इन पोलिंग बूथों पर रैंप, शेड से लेकर पानी और शौचालय की क्या व्यवस्था है। इसको लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने रियलिटी चेक किया तो आधी-अधूरी तैयारी दिखी। कहीं उबड़-खाबड़ एरिया में शामियाना तान दिया गया है तो कहीं अभी तक रैंप नहीं बनाया गया है। यही नहीं कई पोलिंग बूथों पर न टॉयलेट और न ही पानी की व्यवस्था है.
सीन 1 : पिपलानी कटरा
पिपलानी कटरा स्थित प्राथमिक विद्यालय दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम पहुंची तो वहां पर बूथ पर तैनात कर्मचारियों के लिए पाइप गाड़कर पर्दे का शेड बना दिया गया है। लेकिन, विद्यालय का परिसर उबड़-खाबड़ होने के कारण मतदान करने आए मतदानकर्मियों को काफी दिक्कत होगी। दरअसल, जहां शेड बनाया गया है, वहां पर कुछ एरिया को खोदकर छोड़ दिया गया है। वहीं पर शेड भी बना दिया गया है। इसके अलावा पूरा परिसर खाली पड़ा था.
सीन 2 : कटिंग मेमोरियाल
कटिंग मेमोरियल में भी पोलिंग बूथ बनना है लेकिन अभी तक वहां चुनाव की कोई तैयारी नहीं दिखी। खाली मैदान में कुछ बच्चे खेल रहे थे, लेकिन कहीं धूप से बचाव के लिए न तो शेड बनाया गया था, न ही शौचालय और न ही अस्थायी रैंप। कटिंग मेमोरियल में भी 1 जून को मतदान होना है.
90 परसेंट कार्य पूर्ण का दावा
नगर निगम का दावा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शहरी सीमा में आने बूथों में 90 परसेंट रैंप का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यही नहीं पार्टिशन, बूथों पर धूप से बचाव के लिए शामियाना, स्ट्रक्चरल फ्रेंमिंग वर्क का कार्य भी 95 परसेंट पूर्ण करने का दावा किया गया है। यही नहीं फर्नीचर की भी व्यवस्था कर ली गयी है। ऐसा कहना है नगर निगम के अधिकारियों का।
बूथों पर क्या है व्यवस्था
-नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहरी सीमा में 1456 बूथों की संख्या है.
-386 शिवपुर विधानसभा में 30 फर्नीचर, 25 रैंप, 3 टायलेट, 6 वाटर मशीन.
-387 रोहनिया विधानसभा में 2 इलेक्ट्रिीसिटी, 5 फर्नीचर, 5 रैंप, 8 टायलेट, 3 पार्टीशन.
-388 नार्थ विधानसभा में 6 इलेक्ट्रिसिटी, 52 फर्नीचर, 145 रैंप, 15 टायलेट, 21 वाटर मशीन, 24 पार्टीशन.
-389 साउथ विधानसभा 16 इलेक्ट्रिसिटी, 52 फर्नीचर, 65 रैंप, 5 टायलेट, 25 वाटर मशीन, 35 पार्टीशन की व्यवस्था करने का दावा.
-मौके पर जाकर कुछ बूथों पर देखा गया तो सिर्फ शामियाना के शेड नजर आए। टायलेट, वाटर की व्यवस्था तो दूर-दूर तक नहीं आया.
कहां कितने बूथ
विधानसभा-बूथों की संख्या-शहरी बूथ
शिवपुर-365-173
रोहनिया-397-139
उत्तरी-404-404
दक्षिणी-328-328
कैंट-410-410
सभी पोलिंग बूथों पर 90 परसेंट कार्य पूरा किया जा चुका है। इसका निरीक्षण भी किया गया है। इसके बाद भी जहां कमी है वहां पर काम कराया जा रहा है.
संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम