मालगाड़ी हादसे में तीन की लापरवाही उजागर
वाराणसी (ब्यूरो)। कैंट स्टेशन पर शनिवार को मालगाड़ी हादसे में इलेक्ट्रिकल टीआरडी विभाग के सुपरवाइजर, ठेकेदार सहित तीन लोगों की लापरवाही उजागर हुई है। कार्रवाई के लिए विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है। वहां से दिशा-निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई होगी। बेपटरी हुई मालगाड़ी की जांच के लिए एडीआरएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच टीम का गठन शनिवार को ही कर दिया गया था। देर रात तक टीम के सदस्यों ने जांच कर रिपोर्ट मंडल कार्यालय को सौंप दी। एडीआरएम लालजी चौधरी ने बताया कि इसे आगे बढ़ा दिया गया है। उधर, प्लेटफार्म नंबर नौ से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बहाल हो गया। रविवार को इस लाइन पर अप व डाउन की कई ट्रेनों को संचालित किया गया.
रविवार को किया निरीक्षणयात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा के मद्देनजर रविवार को एडीआरएम ने कैंट स्टेशन के गूलर यार्ड से लगायत प्लेटफार्म नंबर नौ तक का निरीक्षण किया। ट्रेन के पटरी से उतरने, सिग्नल पाङ्क्षसग एट डेंजर (एसपीएडी) और अन्य प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उन्हें जानकारी दी। कार्य स्थल की सुरक्षा, शार्ट-कट आदि की रोकथाम पर विशेष बल दिया गया.