साइबर क्राइम से बचाव के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से शहर के नामी स्कूलों में ग्राउंड एक्टिविटी शुरू पहले दिन कोइराजपुर स्थित संत अतुलानंद कांवेंट स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

वाराणसी (ब्यूरो)आपके घर में 12-18 साल के बच्चे हैं तो यह खबर आपको आगाह करने के लिए है। बच्चा अचानक गुमसुम रहने लगे, पढ़ाई बंद कर किताब-कॉपियां फाडऩे लगे या आत्महत्या जैसी बातें करें तो हो सकता है कि वह साइबर बुलिंग या दादागीरी की चपेट में हो। पपजी, बुलिंग समेत तमाम ऑनलाइन गेम्स के जरिए साइबर क्रिमिनल की गिरफ्त में वाराणसी के किशोर फंस रहे हैं। इनके टार्चर से ये बच्चे अवसाद के शिकार भी हो रहे हैं। चिंता की बात इसलिए भी है कि सरकारी और निजी हॉस्पिटल के मानसिक रोग विभाग में ऐसे किशोरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे प्रॉब्लम में आपका बच्चा न आए, इसलिए सोमवार से दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से शहर के नामी स्कूलों में ग्राउंड एक्टिविटी शुरू की गई है.

जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पहले दिन कोइराजपुर स्थित संत अतुलानंद कांवेंट स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कमिश्नरेट पुलिस की साइबर सेल ने बच्चों को साइबर क्रिमिनल से बचने के टिप्स दिए गए। फेक फ्रेंड से सतर्क और दूर रहने की सलाह दी गई। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते समय किन-किन बातों पर ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा बच्चों द्वारा पूछे गए साइबर क्राइम से जुड़े हर सवालों के जवाब दिए गए.

सतर्क व आगाह किया

संत अतुलानंद कांवेंट स्कूल के आडिटोरियम में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान साइबर सेल के एक्सपर्ट विराट सिंह ने बच्चों को साइबर क्राइम से सतर्क और आगाह किया.

गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च करने के दौरान ज्यादा होता फ्रॉड

तरीका

इस तरीके के फ्रॉड में प्राय: वह लोग फंसते हैं, जो किसी भी समस्या के लिए गूगल से कस्टमर केयर नंबर या हेल्पलाइन नंबर सर्च करते हैं और बिना व्यक्ति की सत्यता की जांच किए बगैर अपनी व्यक्तिगत तथा बैंकिंग संबंधित गोपनीय जानकारी उक्त व्यक्ति से साझा कर देते हैं। फ्रॉड करने वाले फेक वेबसाइट बनाकर अपना मोबाइल नंबर विभिन्न कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर के नाम से एड कर देते हैं। इस वेबसाइट और अपने कस्टमर केयर नंबर को गूगल एडसेंस के माध्यम से प्रमोट करा देते हैं, जिससे कोई व्यक्ति कस्टमर केयर का नंबर सर्च करता है तो पहले फ्रॉड वाले का ही नंबर दिखाई देता है.

बचाव : इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए कस्टमर केयर का नंबर उक्त कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से ही प्राप्त करें। अपनी बैंकिंग संबंधित गोपनीय जानकारी जैसे डेबिट, क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी, ओटीपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि किसी से भी शेयर ना करें.

फेक वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड

-फेक वेबसाइट के माध्यम से प्राय: फिशिंग जैसे फ्रॉड होते हैं। फ्रॉडस्टर विभिन्न कंपनियों की फेक वेबसाइट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करते हैं.

-बड़ी कंपनियों की फेक वेबसाइट बनाकर फ्रेंचाइजी/सर्विस देने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जाती है.

-फेक इंवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग की वेबसाइट्स बनाकर लोगों के साथ धोखे दर्द धोखाधड़ी की जाती है.

वेबसाइट के यूआरएल चेक करें

यह जानने के लिए कि क्या आप सही वेबसाइट पर हैं, सबसे पहले वेबसाइट के यूआरएल को ध्यान से देखें कि वेबसाइट की स्पेलिंग सही है या नहीं, डोमेन नेम भी चेक करें.

1. एचटीटीपीएस चेक करें

2. जिस यूआरएल में एस लगा हो ऐसी वेबसाइट पर ही सर्फिंग करें, जिमें एस नहीं लगा है वे वेबसाइट सेक्योर नहीं है.

3. पॉलिसी पेज चेक करे,

4. रिव्यू चेक करें,

5. सेफ ब्राउजिंग करे

6. ब्राउजिंग हमेशा ट्रस्टेड और जेनुइन ब्राउजर से ही करें क्योंकि ब्राउजर आपकी लॉगिन क्रैडेंशियल्स, बैंकिंग इनफॉरमेशन चुरा सकते हैं.

कभी न करें पब्लिक वाईफाई और पब्लिक कंप्यूटर से लेन-देन

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत कई जगहों पर आजकल फ्री वाईफाई की सुविधा मिलने लगी है। ऐसे में अक्सर लोग अपना इंटरनेट बचाने के चक्कर में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी पब्लिक वाईफाई के जरिए ही करना चाहते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें कुछ फ्रॉड भी हो सकते हैं। इस स्थिति में अगर आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपकी बैंक से जुड़ी निजी जानकारी उनके पास चली जाती है। इसके अलावा ऑनलाइन बैंकिंग के लिए कभी भी पब्लिक कंप्यूटर का इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने से आपकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.

गलती से भी शेयर न करें ओटीपी

ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त कंफर्म करने के लिए यूजर के मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आता है। ओटीपी डालने के बाद ही आप पेमेंट कर सकते हैं। ज्यादातर लोग फोन और मैसेज के जरिए अपना ओटीपी नंबर शेयर कर देते हैं। लेकिन गलती से भी ओटीपी शेयर नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।

संदिग्ध ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें

कई बार साइबर ठग बैंकिंग फ्रॉड के लिए ईमेल या लिंक भेजते हैं और कुछ झांसा देकर फंसाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में किसी भी संदिग्ध ईमेल या लिंक पर क्लिक ना करें। अगर आपके पास कोई भी संदिग्ध मैसेज या ईमेल आता है, तो तुरंत इसे बैंक को सूचित करें। ऐसा करके आप धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सकते हैं.

किसी के साथ साझा न करें बैंकिंग डिटेल्स

ऑनलाइन बैंकिंग की कोई भी डिटेल जैसे- ओटीपी, पासवर्ड या यूजरनेम किसी के साथ भी शेयर ना करें। ऐसा करना आपकी बैंकिंग सेफ्टी के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है.

किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें ये बात

किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले वेरिफाइड बैज चेक करके ही डाउनलोड करें। अक्सर लोग बिना चेक करे किसी भी एप को डाउनलोड कर लेते हैं। ऐसे में ऐप ओपन होते ही आपके फोन की सभी निजी जानकारी साइबर ठग के पास पहुंच जाती है, जिससे ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ जाते हैं.

अंजान लोगों को फ्रेंड न बनाए

फेसबुक में अक्सर फ्रेंड रिक्वेस्ट आते रहते हैं। फ्रेंड लिस्ट और फॉलोअर बढ़ाने के चक्कर लोग रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेते हैं। यह गलत है। अंजान लोगों को फ्रेंड न बनाए, जिससे जान पहचान हों, उसी का रिक्वेस्ट स्वीकार करना चाहिए। इसके अलावा फेसबुक पर हर फोटो पोस्ट नहीं करना चाहिए। कुछ ऐसे फोटो होते हैं, जिसका मिसयूज हो सकता है। इसलिए फेसबुक एकाउंट को लॉक रखना चाहिए। फोटो पोस्ट करते समय तीन ऑप्शन आते हैं। वनली मी, वनली फ्रेंड और पब्लिक है। इसका इस्तेमाल करना चाहिए.

बच्चों को आभासी दुनिया की हकीकत से रूबरू कराना बहुत जरूरी है। उसके बारे में सही-गलत की जानकारी होनी चाहिए। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की यह पहल काफी अच्छी है। आमतौर पर हर वक्त निगरानी संभव नहीं है, लेकिन टीचर, माता-पिता और बच्चे के बीच रिश्तों में पारदर्शिता जरूरी है। बच्चों को यह भरोसा दिलाएं कि ऐसा कुछ होने पर वे आपको बताएं। बच्चों के साथ जुडऩा जरूरी है.

वंदना सिंह, डायरेक्टर

डिजिटल दौर ने सुविधाओं के साथ समस्या भी दे दी हैं। सोशल मीडिया पर बच्चों की व्यस्तता बढ़ गई है। ऐसे में साइबर क्राइम भी बढ़ा है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने साइबर क्राइम से बच्चों को अवेयर कराने बीड़ा उठाया है, जो काफी सराहनीय है। साइबर सेल के एक्सपर्ट ने बहुत अच्छे तरीके से बच्चों को जागरूक किया है.

नीलम सिंह, पिं्रसिपल

अधिकतर बच्चों के हाथ में मोबाइल आ गया है। सोशल मीडिया पर एक्टिविटी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं। उससे काफी डर लगता है। हमारे बच्चे इसके शिकार न हो, इसके लिए बच्चों को अलर्ट करना जरूरी है। जागरूकता कार्यक्रम से हमारे बच्चों ने बहुत कुछ सीखा होगा।

डाछाया श्रीवास्तव, टीचर

साइबर अपराध जिस तेजी से बढ़ रहा है, जिससे पैरेंट्स के साथ टीचरों की चिंता भी बढ़ गई है। जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों ने साइबर सेल के एक्सपर्ट से तमाम सवाल किए, जिसका विस्तार से जवाब दिया गया। उम्मीद है कि ये टिप्स बच्चों के लिए काफी फायदेमंद होगा.

जितेंद्र पांडेय, टीचर

Posted By: Inextlive