Varanasi news: क्लास में पढ़ाई संग प्रैक्टिकल भी लेंगी टीचर्स
वाराणसी (ब्यूरो)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) बच्चों को अपडेट रखने के लिए हर मुमकिन प्रयास करता रहता है। सीबीएसई ने 2024-25 का न्यू सिलेबस जारी कर दिया है, जिसे न्यू सेशन यानी एक अप्रैल से लागू किया जाएगा। इस साल सिर्फ थर्ड और सिक्स क्लास के सिलेबस में चेंज किया गया है। एनसीईआरटी ने सिलेबस में बदलाव करते हुए तर्क दिया था कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत, स्कूली शिक्षा में कई बदलाव की जरूरत है, जिससे स्टूडेंट्स भी नए एजूकेशन सिस्टम से जुड़ पाएंगे। इसके तहत स्टूडेंट को मॉडर्न एजूकेशन को जानने का भी मौका मिलेगा.
क्या हुआ बदलाव
क्लास 6 में स्टूडेंट्स को और मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि अब उन्हें 7वीं, 8वीं और 9वीं क्लास के क्वेश्चन को सिक्स क्लास में ही पढऩा होगा। सीबीएसई द्वारा जारी किए गए सिक्स क्लास के मैथ और सांइस के सिलेबस में कुछ चैप्टर ऐसे भी हैं, जिसमें स्टूडेंट्स बड़े क्लास की पढ़ाई को सिक्स क्लास में ही कवर कर पाएंगे। इसलिए न्यू सिलेबस न सिर्फ सिक्स क्लास के लिए बल्कि आगे आने वाले क्लास के लिए भी पढऩा जरूरी है। इसमें सिक्स क्लास के स्टूडेंट को मैथ के चैप्टर को अच्छे से पढऩा होगा। वहीं सांइस में सीबीएसई सिलेबस में शामिल चैप्टर का महत्व स्वच्छता और उचित कचरा निपटान विधियों को स्टूडेंट को सिखाकर उन्हें अवेयर करना है। इसमें स्टूडेंट को कचरा अंदर-कचरा बाहर समेत कई न्यू चैप्टर को पढऩा होगा.
सुधारनी होगी राइटिंग
क्लास सिक्स के इंग्लिश सिलेबस के चैप्टर में गद्य और कविता दोनों शामिल हैं, जोकि स्टूडेंट्स को राइटर के काम से परिचित कराएगा। इसके साथ ही क्लास सिक्स इंग्लिश के सिलेबस में शामिल चैप्टर बच्चों को यह समझने में हेल्प करेगा कि अपनी राइटिंग को कैसे सुधारें.
एक महीने पढ़ेंगे ब्रिज कोर्स
एनसीईआरटी ने मौजूदा सेशन 2024-25 के लिए छठी क्लास में आने वाले बच्चों के लिए एक खास तरह का कोर्स तैयार किया है। कक्षा 6 की बुक्स आने से पहले अप्रैल महीने में बच्चों को ब्रिज कोर्स पढ़ाना होगा, जिसे एनसीईआरटी ने तैयार भी कर लिया है। यह ब्रिज कोर्स एनसीईआरटी की बेवसाइट पर 30 मार्च को अपलोड किया जाएगा और अप्रैल में बुकलेट आ जाएगी.
प्रैक्टिकल पर फोकस
क्लास थर्ड के स्टूडेंट्स को बुक्स से ज्यादा प्रैक्टिकल पढ़ाई में फोकस कराया जाएगा। इसके तहत स्टूडेंट्स से कविताएं, गीतों और छंदों को सुनना, नाटक प्रस्तुत करना शामिल है। टीचर्स क्लास में जिस भी स्टूडेंट को पढ़ाएंगी, उसका क्लास में प्रैक्टिकल भी लेंगी। इसके साथ ही थर्ड क्लास के स्टूडेंट्स को जीके, ड्राइंग, और कंप्यूटर सांइस जैसे चैप्टर को भी अच्छे से पढऩा होगा। उन्हें करंट टॉपिक के बारे में भी पढ़ाया जाएगा.
सीबीएसई ने क्लास थर्ड और क्लास सिक्स के सिलेबस को चेंज किया है। इससे बच्चे खुद को अपडेट कर पाएंगे। साथ ही बड़े क्लास की शिक्षा भी सिक्स क्लास में लेंगे.
गुरमीत कौर, सीबीएसई कोऑडिनेटर