12 जगहों पर बनाया जाएगा मॉडर्न मैरिज हॉल 5 करोड़ की लागत से नगर निगम बनवाएगा मैरिज हाल


वाराणसी (ब्यूरो)शादी-विवाह करने वालों के लिए गुड न्यूज है। नगर निगम 5 करोड़ रुपए से 12 जगहों पर मैरिज हॉल बनवाने जा रहा है, जो शहर के लग्जरी लॉन से भी मॉडर्न होगा। इसमें वीवीआईपी लाउंज, पार्किंग, गार्डेन के साथ ही स्टेज और मंडप की फैसिलिटी होगी। नगर निगम के नवशहरी एरिया में 12 स्थानों पर मॉडर्न मैरिज लॉन बनाने की तैयारी है। इसके लिए पांच करोड़ का बजट प्रस्ताव भी तैयार है। अगले हफ्ते होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में इस पर चर्चा होना बाकी है.

40 एकड़ जमीन मुक्त कराई

नगर निगम के अफसरों का कहना है कि शहरी सीमा का विस्तार होने के बाद नगर निगम की कई प्रॉपर्टी मिली हैं, जिस पर लोगों ने कब्जा कर रखा था। नगर निगम ने अभियान चलाकर 40 एकड़ जमीन को अब तक कब्जे से मुक्त कराया है। इसके अलावा नगर निगम ने 8 और स्थानों को चिह्नित किया, जहां पर कब्जा है। इन स्थानों को भी जल्द ही कब्जेदारों से मुक्त कराया जाएगा.

उचित होगा रेट

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि कब्जे से मुक्त स्थानों पर जल्द ही माडर्न लॉन बनाया जाएगा। इसके लिए खाका तैयार है। माडर्न लॉन बनने पर नगर निगम का रेवेन्यू भी बढ़ेगा। जरूरतमंद लोग इसमें उचित रेट पर अपने बेटे और बेटी का विवाह कर सकते है.

क्या होंगी सुविधाएं

नगर निगम के माडर्न मैरिज लॉन में वीआईपी रूम से लेकर गार्डेन, पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा वीवीआईपी लाउंज, स्टेज और मंडप भी भव्य बनाया जाएगा। स्टे के लिए रूम भी हाई-फाई होगा। इनमें दूल्हा और दुल्हन के ठहरने वाले रूम में बेड, सोफा तक लगाए जाएंगे। बारात घर का परिसर भी हरा-भरा होगा.

चकाचक लाइट

मॉडर्न मैरेज लॉन में चार बड़े हॉल, टायलेट, बेड रूम, पंडाल के लिए खुले स्थान पर इंटरलॉकिंग, किचन समेत अन्य कई कमरों में आकर्षक फॉल सीलिंग, नए सिरे से वायरिंग, लाइटिंग समेत कई सुविधाएं होंगी.

स्थान निर्धारित

अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्या ने बताया, शहर के वार्डों का विस्तार होने के बाद कई ऐसे वार्ड में नगर निगम की जमीन पर कब्जा किया गया था, उसे मुक्त कराया गया है। यहां पर जल्द ही मॉडर्न मैरिज लॉन बनाया जाएगा। अन्य लॉन से इसका रेट काफी कम होगा.

नगर निगम ने बहुत सारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया है। इन जमीन पर जल्द ही मॉडर्न लॉन बनाया जाएगा। 5 करोड़ का बजट प्रस्ताव तैयार किया है। इस पर कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा होना बाकी है.

अशोक तिवारी, मेयर

Posted By: Inextlive