अवैध होर्डिंग के खिलाफ नगर निगम ने छेड़ी जंग
वाराणसी (ब्यूरो)। नगर निगम के विज्ञापन और लाइसेंस शुल्क विभाग की तरफ से शहर के अवैध विज्ञापन और होर्डिंग होल्डर्स के खिलाफ बड़े पैमाने पर युद्ध छेड़ दिया गया है। इस दौरान नगर निगम की टीम द्वारा शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। कहीं पर भी अवैध विज्ञापन और होर्डिंग दिखाई देने पर तुंरत उस पर कार्रवाई की जा रही है। इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा यह अभियान शहर के 100 वार्डों सहित सभी नगरीय सीमा के अंतर्गत चलाया जा रहा है.
संस्थानों पर कसी नकेलनगर निगम की तरफ से शहर के अंदर अïवैध रूप से विज्ञापन लगाने वाले संस्थाओं पर लगाम लगाने के लिए सभी की पहचान की जा रही है। इसके बाद इन संस्थाओं के मालिकों को नोटिस दी जा रही है। साथ ही सख्त हिदायत दी जा रही है कि बिना नगर निगम प्रशासन की अनुमति के शहर के किसी भी कोने में कही पर भी विज्ञापन नहीं दिखाई देने चाहिए। ऐसे में नगर निगम की तरफ से शहर के 350 संस्थानों की पहचान की जा रही है, जिनके द्वारा शहर के अंदर किसी न किसी कोने में विज्ञापन किया गया था। ऐसे सभी संस्थानों को नोटिस दी गई है और कहा गया है कि बिना टैक्स के कोई भी विज्ञापन करने पर सख्त एक्शन लिया जायेगा.
चलाया जा रहा अभियान नगर निगम की तरफ से अवैध विज्ञापन के खिलाफ अभियान की प्रक्रिया को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है, उसकी वजह से नगर निगम प्रशासन के रेवेन्यू में काफी इजाफा हुआ है। इस दौरान नगर निगम प्रशासन को 1 फरवरी से लेकर शहर के कई अवैध विज्ञापनदाताओं पर एक्शन लेने के बाद अब तक 90 लाख रुपये की वसूली हो गई है। साथ ही आंशका जताई जा रही है कि भविष्य में नगर निगम प्रशासन को और ज्यादा भारी मात्रा में रेवेन्यू हासिल होंगे. 3555 फ्लैक्स और पोस्टर की जब्तीनगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के अंदर अवैध विज्ञापन और होर्डिंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, उसमें प्रशासन को भारी मात्रा में सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है। इस दौरान टीम ने प्रवर्तन दल के साथ मिलकर शहर के अंदर से अब तक 3555 फ्लैक्स और पोस्टर को विभिन्न जगहों से तोड़ते हुए जब्त कर लिया है। साथ ही नगर निगम प्रशासन के द्वारा फ्लैक्सों और पोस्टरों को तोड़ते हुए जब्त करने के साथ ही उन्हें टीम की मदद से नगर निगम मुख्यालय में जमा करवा लिया जा रहा है.
परमिटेड यूनिपोल पर ही विज्ञापन
नगर निगम प्रशासन की तरफ से सख्त रूख अपनाते हुए आदेश जारी कर दिया गया है कि शहर के अंदर उन्हीं लोकेशन पर विज्ञापन की अनुमति होगी जो नगर निगम के आकूपाईड यूनीपोल होंगे। इनके अलावा किसी भी अन्य लोकेशन पर विज्ञापन नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही विज्ञापन को लगाने के लिए सबसे पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. अवैध विज्ञापन और फ्लैक्स की वजह से शहर की छवि खराब हो रही थी। इनके खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में और ज्यादा सख्ती से अभियान चलाया जायेगा. पीके मिश्रा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी