सारनाथ में बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग
नगर आयुक्त ने पार्किंग के लिए प्रपोजल तैयार करने का निर्देश दिया
निरीक्षण के दौरान सड़क, सफाई, सीवर की स्थिति जांची पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए गोदौलिया, बेनियाबाग, टाउनहाल के बाद अब सारनाथ में मल्टी लेवल पार्किंग बनेगी। शुक्रवार को नगर आयुक्त ने सुहेलदेव पार्क के बगल में खाली भूमि पर पाìकग बनाने का निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी और टूरिजम ऑफिसर से प्रपोजल तैयार कराये को कहा। सारनाथ में निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने सड़क, सफाई, सीवर को बेहतर करने का निर्देश दिया।सारनाथ में पर्यटन विभाग के विश्व बैंक योजना के तहत संचालित सड़क, सफाई, सीवर का निरीक्षण किया। अवैध रूप से लगाये गए वेंडरों का रजिस्ट्रेशन कराये जाने का निर्देश दिया। सीवर सिस्टम को आशापुर चौराहे से ट्रंक लाइन से जोड़ने और उक्त सीवर को गोइठहां सीवर प्लांट से मिलाने का निर्देश जीएम जलकल को दिया। सारनाथ में पार्किंग की समस्या को देखते हुए सुहेलदेव राजभर पार्क के बगल में नगर निगम की खाली भूमि पर पाìकग बनाने की मंशा जाहिर की। इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान टूरिज्म ऑफिसर कीíतमान श्रीवास्तव, जीएम जलकल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। एनपी सिंह, एसके रंजन आदि मौजूद थे।