Varanasi news: गाजीपुर में द बर्निंग बस, पांच जिंदा जले, 15 गंभीर
वाराणसी (ब्यूरो)। गाजीपुर के मरदह के महाहर धाम के भैरो मंदिर पर शादी के लिए आ रहे वधू पक्ष के लोगों की बस हाइटेंशन के झूलते तार से लगी आग से धू-धू कर जल उठी। आग लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई। आग में पांच लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में एक पुरुष व चार महिलाएं हैं। पूरी तरह से जल जाने के कारण शवों की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। वहीं, हादसे में 15 लोग झुलस गए, जिसमें से चार की हालत गंभीर है।
पथराव में अफसर घायल
घायलों का राजकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को मऊ के अस्पताल ले जाया गया है। गुस्साई भीड़ ने पुलिस व प्रशासन पर पथराव किया। सीओ, तहसीलदार, भाजपा नेता आशुतोष चौबे सहित पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।
पांच लाख का मुआवजा
सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए और गंभीर घायलों को 50 हजार एवं नि:शुल्क उपचार कराए जाने के निर्देश दिए। सीएम ने ऊर्जा मंत्री को घटनास्थल पर भेजा है। प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने राजकीय मेडिकल अस्पताल पहुंचकर उपचार की व्यवस्था देखी। कमिश्नर वाराणसी कौशल राज शर्मा व डीआइजी ओमप्रकाश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। दूल्हे पक्ष ने सिर्फ सिंदूरदान की रस्म अदायगी कर दुल्हन की विदाई कराई.
मंदिर में थी शादी
मऊ के रानीपुर क्षेत्र के खीरियां खाजा निवासी खुशबू सरोज की शादी गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद के महमूदपुर गांव निवासी तेज बहादुर सरोज से तय थी। शादी महाहरधाम के समीप भैरो मंदिर पर होनी थी। लड़की पक्ष के लोग मऊ से 40 सीटर सीएनजी बस में सवार होकर भैरो मंदिर पर आ रहे थे। पासी समाज की शादी यहीं मंदिर पर होती है। महाहरधाम मंदिर पर तीन दिवसीय मेला लगने के कारण थोड़ी दूरी पर लगे बैरियर पर बस रोक दी गई।
कूदकर भागी महिलाएं
इसके बाद बस चालक ने बस को हरहरी नहर पटरी के रास्ते से घुमाकर मंदिर पर ले जाने लगा। इस बीच रास्ते में काफी नीचे लटके 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार बस से छू गया। इसके बाद तो बस धू-धूकर जलने लगी। दुल्हन सहित कई महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ बस से कूद पड़ीं। दुल्हन की मां के हाथ भी झुलस गए। बस में 30 से 40 लोगों के सवार होने की जानकारी मिल रही है। आग लगते ही लोग बस से कूद गए इसमें अधिकांश महिलाएं और उनके बच्चे थे। आग इतनी भयावह थी कि लोग करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। बिजली आपूर्ति बंद कराने तक बस पूरी तरह से जल गई। उसमें सवार लोगों की पहचान नहीं हो पा रही है।
मऊ से वैवाहिक कार्यक्रम में जा रही बस के कच्चे रास्ते पर जाने की वजह से गड्ढे में टायर जाने से बस टेढ़ी हो गई और ग्यारह केवीए की हाईटेंशन की लाइन से छू गई जिससे उसमें करंट उतर गया और आग लगने का दुःखद हादसा हुआ। इसमें पांच लोगों की दुःखद मृत्यु हुई है। बाकी पाँच लोगों का राजकीय मेडिकल कालेज ग़ाज़ीपुर और एक बच्चे का बीएचयू में उपचार चल रहा है। कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल जाकर घायलों की स्थिति देखी। बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं। घटना की विस्तृत जाच के लिए जिलाधिकारी ग़ाज़ीपुर ने एडीएम और एसपी ग्रामीण की समिति बनाई है जो दो दिन में रिपोर्ट देगी। कोई दोषी पाया जाएगा तो सख़्त कारवाई होगी.
कौशलराज शर्मा, कमिश्नर