ओटीटी ने बढ़ाया संकट चुनाव और आईपीएल में बिगड़ा सिंगल स्क्रीन थियेटर व मल्टीप्लेक्स का गणित ज्यादातर यूथ मोबाइल पर ही डाउनलोड कर देख रहे मूवी जून में आएंगी बड़ी फिल्में


वाराणसी (ब्यूरो)पहले तो ओटीटी (ओवर द टॉप) ने टॉकीज और बड़े पर्दे की वाट लगाई और करीब दो माह से आईपीएल और चुनाव ने बॉलीवुड फिल्मों का गणित बिगाड़ रखा है। कहने को हर शुक्रवार फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन 10 अप्रेल के बाद से कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई। इसकी मार सिंगल स्क्रीन थियेटर के साथ मल्टीप्लेक्सेस पर भी दिख रही है। वाराणसी में हाइटेक एरा में वैसे ही 20 सिनेमाघर बंद चल रहे हैं। थिएटर संचालकों ने सोचा था कि चुनाव के दौरान नयी फिल्में रिलीज होंगी, लेकिन एक भी फिल्में पर्दे पर न लगने से थिएटर संचालकों के उम्मीदों पर पानी फिर गया। फिलहाल अब दर्शकों को धमाकेदार पिक्चर के लिए दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा। चुनाव का रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद ही पर्दे पर नयी फिल्में आने की उम्मीद है.

वेब सीरीज खतरे की घंटी

सिंगल स्क्रीन थिएटर का किसी दौर में जलवा हुआ करता था। इसमें फिल्में देखने का बाकायदा परिवार में शेड्यूल तय होता तो युवा भी ग्रुप बनाकर सिनेमा देखने पहुंच जाते। फस्र्ट डे-फस्र्ट शो और टिकट के लिए मारामारी तक होती थी, लेकिन वेब सीरीज ने इस मार्केट पर करारा प्रहार किया। मल्टीप्लेक्स ने इस झटके को संभालने का प्रयास जरूर किया, लेकिन अनसेंसर्ड वेब सीरीज उनके लिए खतरे की घंटी से कम नहीं। आने वाले दिनों में कुछ गिनी-चुनी फिल्म कंपनियां रह जाएंगी.

20 थिएटर बंद

दो दशक पहले सिटी में 20 सिनेमाघर चलते थे। इन सिनेमाघरों में सुपरहिट फिल्में लगती थीं। हर मार्ग पर एक सिनेहाल होता था, जिसमें चाहे टिकट खरीदकर लोग सिनेमा देख लेते थे। लेकिन ओटीटी, वेब सीरीज, यूट्यूब और डिजिटल प्लेटफार्म के लोग ऐसा दीवाने हुए कि धीरे-धीरे सिनेमाघर बंद होने लगे। आज सिटी के 20 सिनेमाघर बंद चल रहे हैं। बंद सिनेमाघर में प्राची, मजदा, साजन, लक्ष्मी, अभय, यमुना, शिल्पी, नटराज, छविमहल, मजदा, सुशील, कामाक्षी, आनंद, गंगा पैलेस प्रमुख हैं।

1951-52 में पहला सिनेमाघर

सिनेमा एक्जीवेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जैन ने कहा, बात 1951-52 की है। जब शहर में प्रदेश का पहले एसी सिनेमा हॉल ने आकार लिया। लगभग 650 सीटों वाला यह हॉल कन्हैया चित्र मंदिर का नया रूप था। इसके बाद राधा चित्र मंदिर, जमुना, आनंद मंदिर, गुंजन, पद्मश्री व मुकुंद मिनी थिएटर धड़ाधड़ खुलने लगे। बाद में दूर होते दर्शकों की वजह से एक-एक कर राधा, जमुना, गुंजन, पद्मश्री, मुकुंद, मजदा और प्रकाश भी बंद होते गए। दीपक व कन्हैया ने शॉपिंग मॉल का चोला पहन लिया है.

मल्टी स्क्रीन कल्चर

दर्शकों का मूड माहौल समझते हुए 2006 में आइपी सिगरा के साथ मल्टीस्क्रीन कल्चर का आरंभ हुआ। इसमें कन्हैया चित्र मंदिर ने केसीएम का रूप लिया तो सरस्वती पीवीआर हो गया। छावनी क्षेत्र में जेएचवी और आईपी विजया ने भी नए माडर्न सिने कल्चर को बढ़ावा दिया, लेकिन समय के बदलाव के साथ अब ओटीटी कांसेप्ट ने मॉल में भी लोगों के मूवमेंट को कम कर दिया है। वरिष्ठ कारोबारी मोहन लाल सरावगी का कहना है कि अब मॉल में पहले जैसी फिल्में नहीं लगतीं। मदर इंडिया, बागवान जैसी अब फिल्में नहीं आती हैं। अब तो मसालेदार कंटेंट वाली फिल्में ज्यादा आती हैं, जिसे यूथ पसंद करते है। यही वजह है कि धीरे-धीरे मॉल से भी लोगों की दिलचस्पी खत्म होती जा ही है.

जून में आने वाली फिल्में

पुष्पा पार्ट-2

भैया जी

करतम-भुगतन

फैक्ट एंड फीगर.

20 बंद सिनेमा हॉल बंद चल रहे हैं

4 मॉल में मल्टीप्लेक्स संचालित

1 सिनेमाघर में लगती है भोजपुरी फिल्म

पहले जैसी फिल्में अब मॉल में देखने को नहीं मिलती हैं। तड़क-भड़क वाली फिल्में से लोगों का मोहभंग हो चुका है। बागवान, मदर इंडिया, नदिया के पार जैसी फिल्में अब नहीं बनती हैं.

मोहनलाल सरावगी, वरिष्ठ व्यापारी नेता

नई मूवी बहुत कम लग रही हैं। अब तो मोबाइल पर ही ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए पिक्चर डाउनलोड कर देख लेते हैं.

गौरव जायसवाल, चेतगंज

शहर के चार मॉल में पिक्चरें लगती हैं, लेकिन जब एग्जाम, इलेक्शन या फिर आईपीएल चल रहा होता है तो लोगों का मूवमेंट कम हो जाता है.

दीपक जैन, अध्यक्ष सिनेमा एग्जीवेटर एसोसिएशन

मॉल में पिक्चर लग रही हैं। इस समय चुनाव व आईपीएल की वजह से भीड़ कम है। चुनाव के बाद जब नयी पिक्चरें आएंगी तो मूवमेंट बढ़ेगा.

मनीष तलवार, सचिव, सिनेमा एग्जीवेटर एसोसिएशन

Posted By: Inextlive