शवगृह में जून के एंड तक लगाया जाएगा डीप फ्रीजर डीप फ्रीजर जून के एंड तक आएगा मोर्चरी हाउस का प्रेशर कम होगा


वाराणसी (ब्यूरो)अब शहर के सरकारी अस्पतालों में डेडबॉडी नहीं सड़ेगी, क्योंकि पांडेयपुर के पं। दीनदयाल अस्पताल के महिला विंग में फाइव डीप फ्रीजर वाला शवगृह बनकर तैयार हो गया है। बस इंतजार है तो डीप फ्रीजर की, वह भी जून के एंड तक आ जाएगा। पहले जहां एक डीप फ्रीजर होने से डेडबॉडी को परिसर में रखना पड़ता था और दो से तीन दिन तक इंतजार करने के बाद नंबर आता था। इस तरह अन्य मोर्चरी हाउस का भी प्रेशर कम हो जाएगा.

करना पड़ता था इंतजार

पं। दीनदयाल अस्पताल में पहले एक डीप फ्रीजर था। इस कारण डेडबॉडी को डीप फ्रीजर में रखने के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ता था। कई लोग डीप फ्रीजर में जगह न मिलने पर शिवपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस में ले जाते थे। कई लोग तो परिसर में ही डेडबॉडी रख देते थे। परिसर में रखा डेडबॉडी बदबू मारने लगता था.

कबीरचौरा का प्रेशर होगा कम

इस समय कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल की डीप फ्रीजर डेडबॉडी से फुल है। कई डेडबॉजी को परिसर में ही रख दिया गया है। पिछले चार-पांच दिनों से पड़ी डेडबॉडी अब सडऩे लगी है। बदबू से आसपास के लोगों ने मंडलीय अस्पताल के प्रभारी से कंप्लेन भी करना शुरू कर दिया है, लेकिन कहीं व्यवस्था न होने की वजह से डेडबॉडी शवगृह के परिसर में ही पड़ा है। जिला अस्पताल में फाइव डीप फ्रीजर वाला शवगृह बन जाने से मंडलीय अस्पताल में जो डेडबॉडी पड़ा हुआ है, उसे वहां पर भेज दिया जाएगा। इससे आम पब्लिक को बदबू से छुटकारा मिल जाएगा.

गर्मी में बढ़ जाती है संख्या

कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भी 8 डीप फ्रीजर वाला शवगृह है। भीषण गर्मी व ठंड के दिनों में जब डेडबॉडी की संख्या बढऩे लगती है, अस्पताल का शवगृह कम पड़ जाता है। इस समय भी डेडबॉडी की संख्या काफी बढ़ गई है। प्रतिदिन 8 से 9 डेडबॉडी कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में लाया जा रहा है। इसके बाद यहां से शिवपुर स्थित पोस्टमार्टस हाउस में भेजा जाता है।

शववाहिनी से भेजते हैं डेडबॉडी

पं। दीनदयाल उपाध्याय के सीएमएस डा। दिग्विजय कुमार का कहना है कि हास्पिटल में डेडबॉडी का प्रेशर बढ़ता है तो शिवपुर स्थित मर्चरी हाउस में 16 डीप फ्रीजर में सभी डेडबॉडी को शववाहिनी से भेज दिया जाता है। अब महिला विंग में जो शवगृह बना है, वह भी जल्द शुरू होगा। पुरुष विंग में जो शवगृह उसको किसी और काम में इस्तेमाल किया जाएगा.

फैक्ट एंड फीगर

5

डीप फ्रीजर वाला शवगृह जिला अस्पताल में तैयार

8

डीप फ्रीजर मंडलीय अस्पताल में स्थित है

16

डीप फ्रीजर शिवपुर स्थित मर्चरी हाउस में है

पं। दीनदयाल अस्पताल के पास ही शिवपुर मर्चरी हाउस है। डेडबॉडी की संख्या बढ़ती है तो शववाहिनी से वहां पर भेज दिया जाता है। महिला विंग में जो शवगृह बनाया गया है, उसमें जल्द ही डीप फ्रीजर की व्यवस्था की जाएगी.

डॉदिग्विजय कुमार, सीएमएस, जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive