सावन में हर शनिवार से सोमवार तक देना होगा अधिक किराया
वाराणसी (ब्यूरो)। प्रयागराज, वाराणसी-ङ्क्षवध्याचल और वाराणसी- आजमगढ़ मार्ग पर संचालित बसों में दस से 12 प्रतिशत किराए की वृद्धि अस्थायी रूप से की गई है। यह व्यवस्था प्रत्येक सप्ताह शनिवार की रात 12 बजे से लेकर सोमवार की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। शेष दिनों में यात्रियों से सामान्य किराया ही लिया जाएगा.
31 अगस्त तक डायवर्जन दरअसल, सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन की संस्तुति पर रोडवेज प्रशासन ने चार जुलाई से 31 अगस्त तक डायवर्जन लिया है। वाराणसी - प्रयागराज, वाराणसी -ङ्क्षवध्याचल और वाराणसी - आजमगढ़ मार्ग पर कांवरियों का पैदल आवागमन सबसे ज्यादा होता है। लिहाजा, इधर से गुजरने वाली गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (ग्रामीण) विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डायवर्जन के चलते उक्त तिथियों में किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. अब किराया 227 रुपयेवाराणसी से प्रयागराज के बीच संचालित रोडवेज की बसों में उक्त तिथियों में 12 प्रतिशत तक किराये में वृद्धि हुई है। सामान्य दिनों में 195 रुपये प्रति यात्री किराया लिया जाता है, जबकि प्रभावित तिथियों में 227 रुपये किराया लिया जाएगा। दोनों स्थानों के बीच 126 किलोमीटर के सापेक्ष 151 किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है। प्रयागराज की गाडिय़ा पूर्व निर्धारित मार्ग के बजाय चांदपुर, कपसेठी, कछवा, औराई, गोपीगंज व सहसो के रास्ते संचालित हो रही हैं.