2025 तक प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य माडर्न होंगे सभी सेंटर जल निकासी के लिए सीवर लाइन पुलिस स्टेशन पेट्रोल पंप समेत कई फैसिलिटीज


वाराणसी (ब्यूरो)वीडीए की सबसे शानदार योजना ट्रांसपोर्ट नगर को मॉडर्न बनाया जाएगा। 48 हेक्टेयर में प्लाटिंग का कार्य शुरू हो चुका है। इसमें पार्किंग से लेकर सर्विस सेंटर, जल निकासी के लिए सीवर लाइन, पुलिस स्टेशन, पेट्रोल पंप समेत कई फैसिलिटीज होंगी। इसके बन जाने से ट्रांसपोर्ट नगर और डेवलप हो जाएगा।

100 करोड़ से डेवलप

ट्रांसपोर्ट नगर को 100 करोड़ के बजट से विकसित करने का कार्य शुरू हो चुका है। ट्रांसपोर्ट नगर को डेवलप करने के लिए वीडीए को काफी मेहनत करनी पड़ी। वहां किसानों से लेकर आम पब्लिक योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देनी पड़ी। तब जाकर वीडीए की योजना को हरी झंडी मिली।

48 हेक्टेयर में प्लाटिंग

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया, 48 हेक्टेयर में प्लाटिंग का कार्य शुरू है। हर एक प्लाटिंग में दुकान से लेकर बैंक और सर्विस सेंटर को खोला जाएगा, जिससे वहां के लोगों को काफी सहूलियत मिल सके। इसमें पार्क तो होंगे ही। साथ ही वाहनों के लिए सर्विस सेंटर भी बनाए जाएंगे।

एन्वायर्नमेंट पर फोकस

वीडीए उपाध्यक्ष ने बताया, ट्रांसपोर्ट नगर को डेवलप करते समय ग्रीनरी का पूरा ख्याल रखा गया है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन एरिया विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही चौड़ी और मजबूत सड़कें, जल निकासी के लिए सीवर लाइन , पुलिस स्टेशन , पेट्रोल पंप, ट्रकों की मरम्मत के लिए सर्विस सेंटर, रेस्टोरेंट, सार्वजनिक शौचालय तथा डॉरमेट्री बनाए जाने के लिए प्लॉट बनाया जा रहा है।

ट्रैफिक जाम फ्री होगा शहर

वीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर बसाना उनकी पहली प्राथमिकता है, जिससे शहर को जाम से मुक्ति मिल सके। बड़े वाहन ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े होने से शहर में लोड कम पड़ेगा और शहर टै्रफिक जाम से मुक्त होगा। ट्रांसपोर्ट नगर में ही बड़े वाहनों के मेंटेनेंस के लिए सर्विस सेंटर भी होगा, जिसमें सभी तरह के वाहनों की सर्विस की जाएगी। इसके लिए अलग से प्लांटिंग कर दी गयी है।

बस स्टेशन, होटल, मॉल बनेंगे

ट्रांसपोर्ट नगर योजना के नक्शे के मुताबिक वहां बस स्टेशन, ट्रांसपोर्टर्स कार्यालय, पेट्रोल पंप, शॉपिंग मॉल, पुलिस चौकी, पार्क, पार्किंग, चिकित्सालय आदि का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के 500 आवास भी बनाए जाएंगे। इसका खाका वीडीए ने पहले ही तैयार कर लिया है.

रेरा में होंगे रजिस्टर्ड

वीडीए के टाउन प्लानर प्रभात कुमार ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना का उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) में रजिस्टर्ड हो चुका है। इसके पहले 48 हेक्टेयर की अधिग्रहित जमीन पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। रेरा में पंजीकरण होने के बाद प्लॉट की नीलामी शुरू की जाएगी.

फैक्ट एंड फीगर

82 हेक्टेयर ट्रांसपोर्ट नगर में कुल जमीन

48 हेक्टेयर जमीन पर वीडीए बनाएगा ट्रांसपोर्ट नगर

Posted By: Inextlive